कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन राजनांदगांव में आयोजित भरोसे का सम्मेलन में केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा उन्होंने छत्तीसगढ़ में लगातार पड़ रहे छापे पर कहा कि ईडीआरटी लोकतंत्र का नाश कर रही है भाजपा भारत के टुकड़े करने में लगी है खड़के ने केंद्र पर केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरूपयोग करने का आरोप लगाया है
उन्होंने कहा कि विपक्ष की कार्रवाई के बाद भी हम मजबूती से खड़े हैं उन्होंने छत्तीसगढ़ की जनता का धन्यवाद भी किया खड़के बोले इन्हीं की बदौलत में कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बना हूं इससे पहले सीएम ने भूपेश ने सीएम भूपेश ने रमन सिंह पर निशाना साधा उन्होंने कहा कि रमन की विधायकी वाला राजनांदगांव सबसे पिछड़े जिलों में आता है।
चिटफंड कंपनी के नाम पर यहां के लोगों को सिर्फ ठगने का काम किया गया लेकिन हमारी कांग्रेस सरकार ने लोगों को उनका पैसा वापस दिलवाया सोम गांव में आयोजित सभा में लोगों की भारी भीड़ मौजूद है मंच पर आते ही शैलजा सीएम भूपेश और अन्य नेताओं ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया कांग्रेस नेताओं ने सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश में चलाई जा रही सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी।