Search
Close this search box.

स्वास्थ्य अधिकारी ने विद्यार्थियों को दी डेंगू से बचाव के संबंध में जानकारी डेंगू से बचाव व जागरूकता के लिए विद्यालयों में दिलाई गई स्वच्छता शपथ

रायगढ़/ कलेक्टर सिन्हा के नेतृत्व में डेंगू से बचाव के लिए युद्धस्तर पर अभियान शुरू किया गया है। डेंगू के लिए सर्वे के साथ जन-जागरूकता अभियान, दवा का छिड़काव जैसे काम पूरी क्षमता से किया जा रहा है। इसी कड़ी में सीएमएचओ डॉ.मधुलिका सिंह ठाकुर ने शहर के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम नटवर स्कूल में नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को डेंगू के कारण एवं लक्षण, उसके रोकथाम व बचाव के उपाय के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि डेंगू से डरने की जरूरत नहीं है, बल्कि सावधान और जागरूक रहकर इससे बचने की सलाह दी।
सीएमएचओ ने बताया कि एडीज मच्छर के काटने से डेंगू होता है। यह दिन में काटता है। पाँच से छह दिन बाद डेंगू के लक्षण नजर आते हैं। उन्होंने एडीज मच्छर के प्रजनन व उसे फैलने से रोकने के बारे में बताया। उन्होंने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को डेंगू बीमारी से खुद को बचाने के लिए विभिन्न उपायों का पालन करने की सलाह दी है। उन्होंने डेंगू से बचने के लिए क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए विस्तार से बताया। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने घरों को साफ रखने के लिए सभी उपायों की जानकारी देकर अन्य लोगों को भी जागरूक करने हेतु सामुहिक योगदान का आव्हान किया। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा पूछे गये प्रश्नों एवं उनके जिज्ञासाओं का भी समाधान किया। इस मौके पर नगर निगम की टीम एवं स्कूल की प्राचार्य श्रीमती रूबी वर्गीस उपस्थित रही।
डेंगू से बचाव के लिए विद्यालयों में दिलाई गई स्वच्छता शपथ
———————————————————
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी के बाद जिले के समस्त विद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं व स्टाफ को डेंगू से बचाव व जागरूकता अंतर्गत स्वच्छता शपथ दिलाई गई। कलेक्टर श्री सिन्हा के निर्देशन में प्रत्येक स्कूल में एक नोडल टीचर की नियुक्ति की गई थी, जिनके द्वारा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी व पाम्पलेट का पूर्व अध्ययन करके डेंगू से सावधानी एवं बचाव से सभी छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ को प्रार्थना सभा में अवगत कराया गया कि किस प्रकार सावधानी बरतनी है और डेंगू से बचने के क्या-क्या किया जाना है, स्कूल के सभी बच्चों को विस्तार से बताया गया। साथ ही बच्चों को यह भी अवगत कराया गया कि वे अपने परिवार के सदस्यों के साथ पड़ोस के लोगों को भी प्रेरित करें कि डेंगू होने के क्या कारण होते है और इससे कैसे बचा जा सकता है। डेंगू बचाव व जागरूकता तथा स्वच्छता शपथ हेतु समस्त बीईओ बीआरसी एबीईओ प्राचार्य सीएससी प्रधान पाठक शासकीय और अशासकीय समस्त विद्यालयों को निर्देशित किया गया था।

ये भी पढ़ें...

अपना शहर चुनें