Search
Close this search box.

डेंगू जागरूकता के लिए निकाली गई बाइक रैली , महापौर, कमिश्नर, एमआईसी सदस्य सहित अधिकारी हुए शामिल

रायगढ़। डेंगू जागरूकता के लिए निगम प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा शनिवार की शाम बाइक रैली निकाली गई। इस दौरान महापौर श्रीमती जानकी काट्जू, कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी, स्वास्थ्य विभाग प्रभारी श्री रत्थू जायसवाल द्वारा बाइक रैली में शामिल होकर डेंगू के प्रति शहरवासियों को जागरूकत किया गया।
निगम प्रशासन द्वारा शहर में डेगू को खत्म करने मिशन मोड पर कार्य किया जा रहा है। सुबह से ही डोर टू डोर संपर्क के साथ एंटी लार्वी दवा का छिड़काव और फागिंग मशीन से मच्छर को मारने के लिए धुंआ कराया जा रहा है। शनिवार की शाम शहरवासियों को डेंगू के प्रति जागरूक करने के लिए बाइक रैली निकाली गई। इस दौरान महापौर श्रीमती जानकी काट्जू, कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी, स्वास्थ्य विभाग प्रभारी श्री रत्थू जायसवाल द्वारा बाइक में सवार होकर डेंगू से डरना नहीं है डेंगू को समझने और लड़ने के नारे लगाए। रैली निगम कार्यालय से शुरू होकर, सुभाष चौक, बेटी बचाव चौक, सतीगुड़ी चौक, हंडी चौक होते हुए वापस सुभाष चौक, गौरीशंकर मंदीर चौक, केजीएच अस्पताल रोड होते हुए वापस निगम कार्यालय पहुंची। इस दौरान सभी ने डेंगू से डरना नहीं डेंगू को समझना और लड़ना है के नारे लगाए। रैली के दौरान लाउडस्पीकर के माध्यम से डेंगू के लक्षण और उसे खत्म करने संबंधित बातों की जानकारी और बचाव के उपाए बताए गए। इस दौरान सड़कों पर साकेंतिक रूप से दो फागिंग मशीन से धुंआ किया। रैली में उपायुक्त श्री सुतीक्षण यादव, कार्यपालन अभियंता श्री अमरेश लोहिया, स्वास्थ्य विभाग सीपीएम श्री प्रभुदत्त बस्टिया और उनकी टीम सहित निगम स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी शामिल थे।

 


———-
शहरवासियों को बनाए रखना होगा आत्मविश्वास
निगम कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि डेंगू को जड़ से खत्म करने पूरा निगम प्रशासन सुबह से रात तक कार्य कर रहा है। इसमें चरणबद्ध तरीके से एंटी लार्वी साइट दवा का छिड़काव, मेलाथियान पाउडर का छिड़काव, फागिंग करने के साथ लगातार लोगों के घरों में जाकर डेंगू से बचने के उपाए, सावधानियों और लक्षण की जानकारी दी जा रही है। इसी तरह बाइक रैली भी निकाली गई। इसमें लोगों को डेंगू से डरने की जरूरत नहीं बल्कि उसे जड़ से खत्म करने के लिए आत्मविश्वास बनाए रखने की आवश्यकता है।
———-
अब तक 28 पर जुर्माना
निगम प्रशासन द्वारा डेंगू से निबटने अब गंदगी फैलाने वालों पर भी कार्रवाई की जा रही है। पिछले तीन दिनों में 28 लोगों पर जुर्माना किया गया। पहले दिन 11 लोगों पर 1100 रुपए, दूसरे दिन 9 लोगों पर 2200 रुपए और तीसरे दिन 8 लोगों पर 3400 रुपए कुल 6700 रुपए जुर्माना वसूल किया गया। कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने सभी वार्डों में सतत भ्रमण करने और गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ जुर्माना कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।
————
लोगों को देना होगा ध्यान
मेयर श्रीमती जानकी काट्जू ने कहा कि डेंगू को जड़ से खत्म करने शहरवासियों को भी ध्यान देना होगा। इसमें सबसे पहले स्वच्छता है। डेंगू का मच्छर साफ पानी में ही होता है। इसलिए घर और घरों के सामने जहां पर भी साफ पानी का जमाव हो खासकर कबाड़ी, पुराने टायर, फ्रीज के पीछे, गमले या फिर खुले हुए पानी के टंकी इसकी नियमित सफाई होनी चाहिए। इससे ही डेंगू मच्छर पनपते हैं और डेंगू फैलाते हैं। जब पानी का जमाव ही नहीं होगा तो डेंगू स्वतः ही खत्म हो जाएगा।
————
बारिश के रूकने के बाद गंभीरता से कार्यों में लाएं तेजी
बारिश के कारण डेंगू नियंत्रण एवं बचाव कार्यों में बाधा आ रही थी। बारिश के कारण साफ पानी के जमाव की स्थिति भी निर्मित होगी। इसलिए निगम प्रशासन द्वारा और अधिक गंभीरता से कार्य किया जाएगा। बारिश के रूकने के बाद शहरवासियों को भी ऐसे साफ पानी के जमा होने भराव होने पर भी ध्यान देना होगा। ऐसे स्थानों में एंटी लार्वी दवा का छिड़काव के साथ जल भराव जगहों को सूखा रखने की अपील निगम प्रशासन ने शहरवासियों से की है।
————–
स्कूलों में दिलाई गई शपथ
निगम कमिश्नर श्री चंद्रवंशी द्वारा स्कूल व कालेजों के विद्यार्थियों को भी डेंगू के प्रति जागरूक करने के निर्देश मिशन प्रेरक, एसएलआरएम सेंटर सुपरवाइजर, स्वच्छता दीदीयों को दिए हैं। इसपर निगम की टीम द्वारा भी स्कूल कालेजों में जाकर छात्रों को डेंगू बचाव व नियंत्रण की जानकारी दी जा रही है। शनिवार को संत माइकल स्कूल के छात्रों को डेंगू के प्रति एसएलआएम सेंटर सुपरवाइजर द्वारा जागरूक करते हुए स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
————
रविवार अवकाश रद्द
कलेक्टर श्री तारनप्रकाश सिन्हा ने डेंगू नियंत्रण व बचाव कार्य को देखते हुए रविवार की छुट्टी रद््द कर दी है। इसपर निगम स्वास्थ्य विभाग की टीम और सभी स्वच्छता दीदीयों को सामान्य दिनों के भांति कार्य करने और किसी तरह की छुट्टी नहीं लेने निर्देशित किया गय गया है।
———-
कबाड़ी एवं रिपेरिंग दुकानों की जांच और कार्रवाई के निर्देश
कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने निगम क्षेत्र अंतर्गत संचालित सभी कबाड़ी, टीवी, फ्रीज, कूलर रिपेरिंग सेंटर, डेयरी दुकान, टायर दुकान, पंचर और टायर दुकान, मोटर व बाइक सभी तरह के गैरेज और ऐसे संस्थान जहां पर साफ पानी का जमाव हो सकता है। इसकी जांच करने सभी सफाई दरोगा को निर्देशित किया गया। ऐसे संस्थानों में किसी भी स्थिति या स्तर पर पानी जमा होने पर चालानी कार्रवाई करने के निर्देश निगम की टीम व अधिकारियों को दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें...

अपना शहर चुनें