इसरो का पहला सोलर मिशन Aditya L1 लॉन्च हो चुका है chandrayaan-3 कि चांद के दक्षिणी ध्रुव पर कामयाब लैंडिंग के दसवें दिन इसरो ने शनिवार को आदित्य L1 मिशन लॉन्च कर दिया।
आदित्य सूर्य की स्टडी करेगा शनिवार सुबह 11:50 में Pslv-c57 के इक्सेल वर्जन रॉकेट के जरिए श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से आदित्य एल्बम को लांच किया गया इस मिशन की अनुमति लागत 378 करोड रुपए है। 63 मिनट में अर्थ ऑर्बिट में पहुंचेगा 4 महीने में 1500000 किलोमीटर दूर लैंगरेज पॉइंट पर जाएगा।