रायगढ। सोमवार कि बीती रात रायगढ़ के मेडिकल कॉलेज में एक व्यक्ति ने बिल्डिंग से कूद कर खुदकुशी कर ली जिसकी सुचना पुलिस को मिलते ही मौके पर पहोच पंचनामा कर मृतक की शव को kgh अस्पताल पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है।
आज सुबह रायगढ़ मेडिकल कालेज कैम्पस के अंदर एक अधेड़ की लाश मिलने से हड़काम्प मच गई सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद घटना स्थल पर पहोच छानबीन की गई जिससे यह पता चला कि मृतक का नाम जगत राम इक्का पिता स्व .साहेबो राम उम्र 55 साल निवासी गोवर्धन पुर थाना चक्रधारनगर का है। जो पहले भी दो बार आत्महत्या का प्रयास कर चुका था। मृतक ने बीते 2 दिन पहले यूरिया खा कर आत्महत्या करने की कोशिश की थी,तो उसे इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया गया था। जो आज बीती रात पुनः जान देने की नियत से मेडिकल कालेज बिल्डिंग के चौथे माले कूदकर आत्महत्या कर ली । परिजनों के बताए अनुसार मृतक की मानसिक स्थिति बिगड़ी हुई थी। फिलहाल घटना स्थल पर पंचनामा की कार्यवाही के बाद मृतक का शव kgh अस्पताल पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है।