Search
Close this search box.

ओ पी चौधरी,प्रकाश नायक या कोई अन्य कौन? होगा रायगढ़ की हॉट सीट का अगला विधायक | mla raigarh chhattisgarh

mla-raigarh-chhattisgarh

रायगढ़। विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती बस खत्म होने वाली है,निर्वाचन आयोग ने छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को दो चरणों में करने का फैसला किया है,छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर और 17 नवंबर को मतदान कराए जाने हैं| प्रशासन  पूरी व्यवस्था पुर्ण कर मे लगे है, अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं (mla raigarh chhattisgarh)

निर्वाचन से पहले प्रशासन ने सभी निजी लाइसेंस  हथियार रखने वालों को यह निर्देश दिए कि वह अपने हथियार नजदीकी थाने में जमा करवाए साथ ही चुनाव तक आचार संहिता का पालन करते हुए सभी राजनीतिक तस्वीर और पोस्ट को शहर के सड़को और गलियों से निकल गया है साथ ही धार्मिक स्थलों पर भी राजनीतिक प्रचार न होने के लिए प्रशासन में सख्त निर्देश दिए।

ओपी चौधरी और प्रकाश नायक के बीच सीधी टक्कर

भाजपा ने इस बार रायगढ़ विधानसभा को जीतने के लिए एक बड़ा दाव खेल है , दरअसल इस बार के विधानसभा चुनाव में पूर्व आई पी एस रहे ओ पी चौधरी को रायगढ़ विधानसभा से विधायक प्रत्याशी के रूप में चुना  है ,यह भाजपा एक बहुत बड़ा दाव हो सकता है, जिससे BJP  रायगढ़  मुख्यालय वाली सीट को जीतकर पार्टी को बड़ा फायदा दिलवा सकते हैं।

ओ पी चौधरी ने पिछले विधानसभा चुनाव में प्रवेश करते हुए अपनी प्रशासनिक सेवाओं की नौकरी से इस्तीफा देकर राजनैतिक सफर का शुरू किया था ,उनके इस सफर में उनका साथ भाजपा ने दिया था,भाजपा ने उन्हें स्वर्गीय नंदकुमार पटेल के गृह विधानसभा खरसिया से चुनाव लड़ने का मौका दिया था।

इन्हे भी पढ़ें- आचार संहिता लगते ही शुरू हुई संपत्ति विरूपण की कार्यवाही

इस सीट को कांग्रेस का अभेद किला माना जाता है,खरसिया विधानसभा में स्व. नंद कुमार पटेल के बेटे उमेश पटेल की लोकप्रियता के वजह से उन्हे  हराना लगभग नामुमकिन ही माना जा सकता है, उमेश पटेल  को हराने के लिए भाजपा ने खरसिया विधानसभा के बयान गाव के रहने वाले पूर्व आईएएस अफसर ओ पी चौधरी को यहां से चुनाव लड़वाया था,चुनाव काफी संघर्ष भरा रहा था जिसमे ओ पी चौधरी ने काँग्रेस को कांटे की टक्कर दी जिन्हें भाजपा को एक सम्मानजनक हार उमेश पटेल से मिली , उमेश पटेल इसके बाद कांग्रेस के मंत्री भी बने ।

आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए ओ पी  चौधरी को अब रायगढ़ विधानसभा से भाजपा ने प्रत्याशी बनाया है ,रायगढ़ विधानसभा जिला मुख्यालय होने की वजह से काफी महत्वपूर्ण है,इसीलिए भाजपा किसी भी हाल में इस सीट को अपने हाथों से नहीं जाने देना चाहती है,अब देखना यह रहेगा क्या ओ पी चौधरी का चेहरा भाजपा को जीत दिला सकता है।

प्रकाश नायक, रायगढ़ विधानसभा के ग्रामीण में काफी जाने पहचाने चेहरे हैं, प्रकाश नायक का घर सरिया क्षेत्र के नावपाली ग्राम में है,अब वर्तमान में वे रायगढ़ में रहते हैं । प्रकाश नायक के पिताजी मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री के रहे है शुरू से ही प्रकाश नायक राजनीतिक परिवार से जुड़े होने की वजह से उनका नाम सदैव राजनीतिक चर्चा में जुड़ रहा,

प्रकाश नायक पंचायत सदस्य भी रह चुके हैं ,ग्रामीण क्षेत्र में काफी ख्याति होने की वजह से विधानसभा चुनाव में प्रकाश नायक को रायगढ़ विधानसभा की सीट दी गई थी, जिस सीट पर काफी अच्छे बहुमत से उन्होंने फतह पाई थी, मगर इस बार ओ पी  चौधरी जैसे प्रदेश स्तरीय चेहरे वाले नेता से मुकाबला होने के बाद प्रकाश नायक के लिए भी इस सीट पर जितना काफी मुश्किल है।

इन्हे भी पढ़ें- चुनावों से पहले कई जिले के कलेक्टर,एस पी और उच्च अधिकारी का बदला पदभार


रायगढ़ और छत्तीसगढ़ से जुड़ी अपने आस पास कि खबरों के लिए संपर्क करें गौरव कुमार (07762 796180) देश दुनिया कि खबरों के लिए बने रहे इंडिया कि आवाज  के साथ,जो आपको जोड़े खबरों से सबसे पहले और सबसे तेज।

हमरे यूट्यूब चैनल इंडिया की आवाज रायगढ़ को लाइक और सब्सक्राइब करे फेसबुक पेज को फॉलो करें अपडेट पाए सबसे पहले।

यूट्यूब और वेब पोर्टल मे विज्ञापन के लिए संपर्क करे निर्मल राठौर (07762 796180) आप का बहुत बहुत धन्यवाद।

ये भी पढ़ें...

अपना शहर चुनें