Search
Close this search box.

डेंगू नियंत्रण के लिए किए जा रहे है फागिंग

रायगढ़। गौशाला पारा पुलिस लाइन वार्ड 13 में डेंगू नियंत्रण के लिए जनजागुरुकता अभियान के साथ दवा छिड़काव और फागिंग कराया जा रहा है। शकीवार को वार्ड के गलियों मोहल्लों में फागिंग कराया गया।

निगम कमिश्नर सिर्फ सुनील कुमार चंद्रवंशी के निर्देशन में डेंगू नियंत्रण बचाव के लिए लगातार जन जागरूकता अभियान डोर टू डोर सर्वे दवा का छिड़काव फागिंग एवं डेंगू की जांच किए जा रहे हैं।

वार्ड क्रमांक 13 गौशालापारा एवं पुलिस लाइन में प्रति दिवस डोर टू डोर सर्वे, संदिग्ध कि डेंगू किट से जांच की जा रही है। इसी तरह लाउडस्पीकर से डेंगू नियंत्रण एवं बचाव के अनाउंसमेंट भी किया जा रहे हैं। मोहल्लों घरों में जाकर मितानिनों द्वारा अपने मोबाइल नंबर दिए जा रहे हैं, जिसपर किसी भी तरह की परेशानी आने पर कॉल करने और जांच इलाज सुविधा उपलब्ध कराने के बात कही जा रही है। इसी तरह शनिवार को वार्ड क्रमांक 13 के पार्षद लक्ष्मी साहू की उपस्थिति में गौशालापारा, पुलिस लाइन सहित संबंधित क्षेत्र की गली मोहल्ले और घरों में फागिंग की गई। फागिंग के दौरान भी लोगों को डेंगू के संबंध में नियंत्रण और बचाव की जानकारी दी गई। बताया गया कि बारिश होने या मौसम में नमी होने पर फागिंग से निकले धुंआ का मच्छर पर असर नहीं होता है, इसलिए मौसम साफ होने की स्थिति में सभी सफाई दरोगा, सुपरवाइजरको वार्डों में नियमित और रोस्टर पर फागिंग कराने के निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें...

अपना शहर चुनें