रायगढ़।पहले के जमाने में टीकाकरण न होने की वजह से छोटे छोटे बच्चो को कई गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ता था।परंतु वर्तमान में सारी सुविधाएं उपलब्ध है।उक्त बाते विधायक प्रकाश नायक द्वारा स्थानीय रामभाठा संजय मैदान स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित मिशन इंद्रधनुष के तहत जिला स्तरीय टीकाकरण अभियान कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में कही गई।वही उन्होंने आगे अपनी बात रखते हुए बताया कि टीकाकरण अभियान के लिए एप की सुविधा भी प्रदान की गई है।जिसके माध्यम बच्चो को लगने वाले टीकाकरण की जानकारी भी मिल सकेगी।वही उन्होंने अभिभावकों से भी जागरूक होने की अपील करते हुए अपने बच्चो को अनिवार्य रूप से टीकाकरण करवाने की बात कही गई।
बच्चो के साथ महिलाओ की भी होगी जांच
गौरतलब हो कि आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम में अतिथियों के हाथो माता सरस्वती के चित्रपट पर दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। टीकाकरण अभियान के तहत जहा 0 से 5 वर्ष तक के बच्चो का टीकाकरण किया जाना है।वही इस अभियान में गर्भवती महिलाओ का भी टीकाकरण के साथ हिमोग्लोबिन,शुगर जांच इत्यादि की सुविधा उपलब्ध रहेगी।वही अभियान में कुपोषित बच्चों को चिन्हांकित कर पोषण पुनर्वास केंद्र भेजा जाएगा।
इनकी रही उपस्थिति
आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रकाश नायक के साथ प्रमुख रूप से उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं स्वास्थ्य विभाग से महापौर श्रीमती जानकी काटजू,डॉक्टर मधुलिका सिंह,डॉक्टर रंजना,डॉक्टर भानुप्रताप,डॉक्टर काकोली पटनायक,अमृत काटजू सहित अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।