रायगढ़।बहुत ही हर्ष का विषय है कि शहरवासियों को आज तीन बड़ी ट्रेनों के स्टॉपेज की सौगात मिली है।जिसमे रसौल एक्सप्रेस के स्टॉपेज की सुविधा आज से मिलना प्रारंभ हो जायेगा।उक्त बाते विधायक प्रकाश द्वारा रायगढ़ रेल्वे स्टेशन में आयोजित तीन एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टॉपेज के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान कही गई।वही उन्होंने रेल्वे प्रबंधन का ध्यान आकृष्ट करते हुए बताया कि वर्तमान में ट्रेनों की गति रुक सी गई है।जिसकी वजह से यात्रियों को काफी परेशानी या सामना करना पड़ रहा है।जिसमे सुधार की आवश्यकता है।विधायक प्रकाश नायक ने बताया कि समय के साथ शहर में भी बढ़ोत्तरी हुई है।जिसे देखते हुए यात्री सुविधा में बढ़ोत्तरी को ध्यान में रखते हुए स्टेशन के दोनो और यात्रियों के लिए एंट्री सुविधा हो।
तीन ट्रेनों का मिला स्टॉपेज
गौरतलब हो कि एक्सप्रेस ट्रेनों के रायगढ़ स्टेशन में ठहराव को लेकर जनप्रतिनिधियों एवम लोगो द्वारा लंबे समय से मांग रखी जा रही थी।आखिरकार रेल्वे प्रबंधन द्वारा तीन एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग को स्वीकृति प्रदान की गई।इन ट्रेनों में प्रमुख रूप से हैदराबाद रक्सौल एक्सप्रेस,सूरत मालदा एक्सप्रेस हावड़ा,एवम साई नगर शिर्डी एक्सप्रेस के ठहराव को स्वीकृति प्रदान की गई।जिसे कार्यक्रम के अतिथियों के हाथो हरी झंडी दिखाकर स्टेशन से रवाना किया गया।
इनकी रही उपस्थिति
आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रकाश नायक के साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियो में प्रमुख रूप से सांसद गोमती साय, ओपी चौधरी,विजय अग्रवाल,विकास कुमार कश्यप,प्रवीण पांडे,प्रकाशचंद त्रिपाठी, डी बी गायन,श्याम सुंदर महापात्र, पी के राउत सहित अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।