रायगढ़ | मिशन क्लीन सिटी परियोजना के तहत कार्य कर रही सफाई दीदी कर्मचारी संघ बिलासपुर संभाग की दिदिया 8 अगस्त से 11 अगस्त तक काम बंद हड़ताल पर जा चुके हैं, सफाई दिदिया अपनी तीन सूत्रीय मांग को लेकर हड़ताल पर हैं, जिनमें कलेक्टर दर पर वेतन, सप्ताह में 1 दिन छुट्टी और पीएफ कटौती की मांगे प्रशासन के सामने रखी गई हैं।
शहर के स्वच्छता के बाकडोर अपने कंधो पर लिए हुए स्वच्छता दीदी गली-गली घूमकर कचरे को इकट्ठा करने का काम करती है, जिसकी वजह से शहर की सुंदरता बरकरार रहती है, बीते लंबे समय से इनके मानदेय में कोई वृद्धि नहीं की जा रही है, जिस वजह से समस्त स्वच्छता दीदियों में आक्रोश व्याप्त है, उसी क्रम में आज संभागीय स्तरीय चार दिवसीय धरना पर सभी स्वच्छता दिदिया जा चुकी हैं, जिनकी सरकार से 3 सूत्री मांग है जिसमे कलेक्टर दर पर भुकतान किया जाए, सप्ताह में 1 दिन छुट्टी का प्रावधान रहे और उनका पी एफ भी जमा किया जाए, जिससे भविष्य में आपदा और सेवानिवृत्ति के बाद वह पैसा उनके काम आ सके। इन्हीं सब मांगों को लेकर काफी लंबे समय से दिदिया हड़ताल पर थी, परंतु प्रशासन के आश्वासन के बाद उन्होंने हड़ताल बंद कर दिया था, मगर एक बार फिर अब सारी स्वच्छता दीदीया हड़ताल पर जा चुकी हैं ।