छत्तीसगढ़ (कांकेर) : विधानसभा चुनाव खत्म होते ही आंदोलनों का गढ़ कहे जाने वाले छत्तीसगढ़ के कांकेर जिला आंदोलन शुरू हो गया. कांकेर के आदिवासियों ने यहां फिर से आंदोलन छेड़ दिया है (फर्जी एनकाउंटर). जिले के कोयलीबेड़ा ब्लॉक मुख्यालय में बुधवार को हजारों की संख्या में जुटे आदिवासियों ने प्रदर्शन किया. आंदोलनकारी आदिवासियों ने पुलिस पर हत्या का गंभीर आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया. उन्होंने निर्दोष युवकों को नक्सली बताकर मारने का आरोप लगाया है.
क्या है पूरा मामला: जिले के कोयलीबेड़ा थाने का यह मामला है. यहां 21 अक्टूबर को हुए मुठभेड़ में पुलिस ने दो नक्सली मारे जाने का दावा किया था. किन्तु ग्रामीण इसे फर्जी एनकाउंटर करार दे रहे हैं. मारे गए आदिवासी युवकों के परिजन ने इसे निर्मम हटाया कहा है. साथ ही ग्रामीणों और मृतक के परिजनों ने मुठभेड़ को फर्जी करार देते हुए दोषियों पर कार्रवाई की बात कही थी. बता दें कि इस मामले में डीआरजी, बस्तर फाइटर और बीएसएफ की संयुक्त टीम नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत हालेमाड के जंगल में दो नक्सली मार गिराने का दावा किया था. मारे गए युवकों की पुष्टि जिला एसपी दिव्यांग पटेल ने काना राम और मोडा राम के रूप में की थी.
आदिवासी समाज के प्रमुख सहदेव उसेंडी ने इस पूरे मामले में बताया है कि, “हमारे अबूझमाड़िया आदिवासी समाज के दो युवकों को पुलिस की ओर से 21 अक्टूबर को फर्जी एनकाउंटर में मारा गया है. ये दोनों उन दिन कोयलीबेड़ा में अपने परिवार के साथ बाजार गए थे और वापस जा रहे थे. तभी पुलिस ने उनको पकड़ लिए. उनमें 7 महिला और 2 पुरुष थे. इसमें जवानों ने दो अबूझमाड़िया युवकों को पकड़ कर गोली मार दी. इससे पहले भी हमने कांकेर एसपी और एसडीएम से आवेदन देकर जांच करने की बात कही थी. लेकिन अभी तक उसकी जांच नहीं की गई. इसलिए हम आज रैली कर फिर से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
आंदोलन कर रहे आदिवासियों को आश्वाशन देते हुए कलेक्टर ने जांच के निर्देश दिए हैं. मामले को कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने गंभीरता से लिया. दोनों की मौत की निष्पक्ष जांच के लिए डिप्टी कलेक्टर और अनुविभागीय दण्डाधिकारी राजस्व अनुभाग अंतागढ़ विश्वास कुमार को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया था. कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने उन्हें अपना जांच प्रतिवेदन तैयार कर 15 दिनों के भीतर प्रस्तुत करने के लिए कहा.
इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-
चुनावों से पहले कई जिले के कलेक्टर,एस पी और उच्च अधिकारी का बदला पदभार
छत्तीसगढ़ के पाटन मे cm भूपेश बघेल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे है उन्ही के भतीजे विजय बघेल
PM मोदी ने नवरात्रि पर देश को दी पहली रैपिड रेल की सौगात, जानिए ‘नमो भारत’ की खासियत
घर पर अवैध बिक्री के लिए शराब रखे होने की सूचना पर कोतवाली पुलिस की रेड
रायगढ़ और छत्तीसगढ़ से जुड़ी अपने आस पास कि खबरों के लिए संपर्क करें गौरव कुमार (07762 796180) देश दुनिया कि खबरों के लिए बने रहे इंडिया कि आवाज के साथ,जो आपको जोड़े खबरों से सबसे पहले और सबसे तेज।
हमरे यूट्यूब चैनल इंडिया की आवाज रायगढ़ को लाइक और सब्सक्राइब करे फेसबुक पेज को फॉलो करें अपडेट पाए सबसे पहले।
यूट्यूब और वेब पोर्टल मे विज्ञापन के लिए संपर्क करे निर्मल राठौर (07762 796180) आप का बहुत बहुत धन्यवाद।