भोपाल गैस ट्रैजिडी इंडिया ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया का सबसे वर्स्ट इंडस्ट्रियल डिज़ास्टर

भोपाल गैस ट्रैजिडी इंडिया ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया का सबसे वर्स्ट इंडस्ट्रियल डिज़ास्टर था

साल 1984 में 2 और 3 दिसंबर के बीच की रात को

यूनियन कार्बाइड इंडिया लिमिटेड की फैक्टरी के एक प्लांट से

लगभग 40 टन मिथाइल आइसोसाइनेट गैस लीक कर जाती है।

मिथाइल आइसो साइनाइट एक कलरलेस लिक्विड होता है,

जो मेनली पेस्टीसाइड्स बनाने में यूज़ किया जाता है।

धीरे धीरे यह गैस पूरे भोपाल में फैल गई।

जीस वजह से हजारों लोग मारे गए और जो लोग इस दौरान सर्वाइव कर गए,

उन्हें बाद में कई तरह के हेल्थ रिलेटेड प्रॉब्लम का सामना करना पड़ा, जिसका असर आज भी देखा जा सकता है।

Tiger 3 ने तोड़ा 3 सबसे बड़ा रिकॉर्ड!