आखिर क्रिकेटर्स से इतना ज्यादा पैसा कमाते कैसे है?

कभी ना कभी ये बात तो आपके दिमाग में जरूर आई होगी।

चलिए आज जान ही लेते हैं। बेसिकली क्रिकेटर्स चार तरह से पैसे कमाते हैं।

इसमें सबसे पहले आता है उनकी सैलरी जो की इंडियन क्रिकेटर्स को BCCI देता है

और ये तो उनकी बाकी इनकम के सामने चिल्लर भरा है,

वहीं सेकंड आता है ऐडवर्टाइजमेंट, यहाँ सारा खेल चलता है पॉपुलैरिटी का,

जितना पॉपुलर क्रिएटर होगा, उतना ही ज्यादा उसे पैसा मिलेगा।

जैसे विराट कोहली अभी के टाइम पे सबसे पॉपुलर क्रिएटर है की Vivo, Myntra और Hero जैसी बड़ी कंपनियों के ब्रैंड ऐंबैसडर है

जहाँ से वो कई सौ करोड़ रुपए कमा लेते हैं।

थर्ड पे आता है कॉन्सर्ट से, और ये क्रिकेट में पैसा कमाने का सबसे इफेक्टिव तरीका है।

इसमें प्लेयर को बस अपने बैट, पैंट, टी शर्ट या शूज़ पर स्पॉन्सर्ड ब्रैंड का लोगो लगाना होता है, जिसके उन्हें मुँह मांगे पैसे मिलते है।

ये फोर्थ नंबर पर आता है। प्राइवेट लीग में खेलना, जैसे की हमारा आईपीएल जहाँ पर आपकी परफॉर्मेंस के हिसाब से आपको पैसे मिलते हैं।

वैसे दोस्तों आपको क्या लगता है आज के समय में सबसे अमीर क्रिकेट कौन है?

Tiger 3 ने तोड़ा 3 सबसे बड़ा रिकॉर्ड!