Deep Fake Technology क्या है? : क्या है रश्मिका मंदाना के वायरल वीडियो का राज!

हाल ही में Rashmika Mandana जो की एक मशहूर एक्ट्रेस है, उनका डीपफेक वीडियो वायरल हो हुआ था।

क्या है ये Deep Fake आइए समझते हैं

डीपफेक दो शब्दों से मिलकर बना है डीप लर्निंग ऐंड फेक

Deep Fake, आर्टिफिशियल इन्टेलिजेन्स में एक ऐसा टर्म है जिसमें कंप्यूटर ह्यूमन ब्रेन की तरह सोच समझ कर

दिए गए डेटा को डीप्ली अनैलिसिस करता है और धीरे-धीरे खुद को इम्प्रूव करता है।

जैसे की हम इंसान अपनी गलतियों और अनुभव से सीखते हैं।

Deep Fake में कंप्यूटर जेनरेटिव अडवर्सियल नेटवर्क का यूज़ करता है

जिसे आप समझने के लिए इसके दो टाइप्स मान सकते हैं जिसमें पहला टाइप वॉयस या फेस में बदलाव करके फिक्स बनाता है

और वहीं दूसरा टाइप ये बताता है की ये कितना फेक और रियल है।

अगर दूसरा टाइप बताता है की ये अभी भी रियल लग रहा है तो पहला टाइप उसको इम्प्रूव करके फिर फेस बनाता है और ये प्रोसेसर फाइनल रिज़ल्ट तक चलता है।

ये आर्टिफिशियल इन्टेलिजेन्स का बहुत ही गलत इस्तेमाल है। आपसे रिक्वेस्ट है आप इसका यूज़ सही कामों के लिए कीजिये।

Upcoming mobile phones in december 2023 जाने पूरी जानकारी।