एक ऐसा मंदिर जहाँ की देवी माँ अग्नि में स्नान करती है।

वैसे तो भारत में कई चमत्कारी मंदिर हैं जिन्हें देखकर कोई भी हैरान हो जाएं,

लेकिन राजस्थान के अरावली में स्थित इडाना माता मंदिर इन सभी से अलग है।

यह मंदिर ईडाणा माता को समर्पित है, जिन्हें ज्वाला देवी के नाम से भी जाना जाता है।

इस मंदिर की सबसे अनोखी बात है यहाँ होने वाली अग्नि स्नान की परंपरा।

इस परंपरा के अनुसार साल में एक बार माता अपने आप पूरी तरह से अग्नि में समर्पित हो जाती है।

मंदिर के पुजारी के अनुसार माता पर अधिक भार होने पर माता स्वयं ज्वाला देवी का रूप धारण कर लेती है।

इस अग्नि की खास बात ये है कि इसमें सिर्फ माता का शृंगार का दहन होता है।

इसे देवी का स्नान माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि जो भक्त इस अग्नि के दर्शन करते हैं उनकी हर इच्छा पूर्ण होती है।

इस पुस्तक को सिर्फ छूने से ही आपकी मौत हो सकती है!