इस New Year December 31 मे घूमने के लिए Goa जाना है? - सिर्फ 7 से 12 हजर मे गोवा घूमो।

मेरे पास एक Goa Budget Plan है।

सुनो जेब में रखो, 7 से 12 हजार,

और ट्रेन पकड़कर आ जाओ गोवा

अब आते ही होटेल, डोरमेट्री या अपार्टमेंट जो भी अच्छा लगे बुक कर लो,

खाना पीना भी 500 तक हो जायेगा।

अब स्कूटी रेंट करके निकल जाओ गोवा घूमने,

बीचेस में आप जाओ गोवा का सबसे सुन्दर पालोलेम बीच,

अब नाइट लाइफ के लिए आप चले जाओ टिटोस लैन,  यहाँ आपको गोवा के सारे क्लब ज़ोर डिस्को मिल जाएंगे।

अब वाटर ऐक्टिविटीज के लिए आप जाओ बागा और कलअंगूठे बीच

फिर अगवाड़ा फोर्ट जो बहुत ब्यूटीफुल है,

फिर सलौलीम डैम

अब जाओ ओल्ड गोआ जहाँ आपको फेमस चर्च देखने को मिलेंगे

और क्रूज़ पार्टी, कैसीनो के लिए आप जा सकते हो।

इन तीन शिप्स पर आप फोटोग्राफी के लिए आप जा सकते हो फ़ॉन्टेनस, बिल्कुल कलरफुल

आप चले जाओ मंगेशी मंदि जो बहुत ब्यूटीफुल है

अब लास्ट में आप जाओ ध्रुव सागर वॉटरफॉल, ये देखकर आपका दिल दिमाग दोनों खुश हो जाएंगे।

इस विंटर स्नोफॉल देखने मनाली जाना है। मेरे पास बजट प्लैन है।