इस विंटर स्नोफॉल देखने मनाली जाना है। मेरे पास बजट प्लैन है।
तो सुनो जेब में रखो
10,000
और ट्रेन पकड़कर आ जाओ
चंडीगढ़,
अब चंडीगढ़ से बस पकड़ कर वादियो को निहारते हुए पहुँच जाओ
मनाली।
अब सबसे पहले
होटेल या डोरमेट्री,
जो भी अच्छा लगे बुक कर लो,
खाना पीना भी
400 से 500
तक हो जायेगा।
अब
बाइक रेंट
करके निकल जाओ मनाली घूमने,
सबसे पहले आप जाओ
सोलंग वैली
यहाँ आप स्कीइंग, पैराशूटिंग, पैराग्लाइडिंग, स्केटिंग, घुड़सवारी, स्नो स्कूटर, याक की सवारी जैसी सारी ऐक्टिविटीज़ कर सकते हो।
फिर जाओ
मॉल रोड
और उसके बाद
हिडिम्बा देवी मंदिर
यह मनाली की जान है।
फिर चले जाओ
जोगिनी वॉटरफॉल
इसे बस निहारते रहो अब जाओ पास। यहाँ एक रात जरूर रुकना लाइफटाइम एक्सपीरियंस रहेगा।
अब जाओ
ओल्ड मनाली,
अब लास्ट में अटल टनल होते हुए पहुँच जाओ 3980 मीटर की उचाई पर स्थित
रोहतांग पास
यहाँ पूरा 1 दिन दो और एन्जॉय करो।
अपनी ट्रिप को सेव कर लो और इस वेबस्टोरी को शेयर कर दो अपने
दोस्त या पार्टनर
जिनके साथ आप मनाली जाना चाहते हो.
इंडिया का बेहतरीन घूमने का जगह, एक बार जरूर विज़िट करें
travel
Nirmal Rathore
Learn more