आखिर ये पंचतत्व शिवलिंग क्या है?
हिंदू धर्म अनुसार इस संसार का निर्माण पंचमहाभूतों अर्थात अग्नि, जल, वायु, आकाश और पृथ्वी तत्वों से हुआ है
और दक्षिण भारत में ऐसे पांच शिवलिंग है जो इन तत्वों का प्रतिनिधित्व करते हैं,
जैसे की तमिलनाडु में स्थित श्री तिलई नटराज मंदिर, आकाश तत्व का।
अरुणाचलेश्वर मंदिर, अग्नि तत्व का।
एकंबरेश्वर मंदिर, पृथ्वी तत्व का।
परचम, बुकेश्वर मंदिर जल तत्व का प्रतिनिधित्व करता है।
इसी तरह से आंध्र प्रदेश में स्थित श्री कालहस्ती मंदिर वायु तत्व का नेतृत्व करता है।
और सबसे अनोखी बात यह है कि यह पांच मंदिर लगभग एक सीधी रेखा में आते हैं जिसे शिवक्ष रेखा कहते हैं
और इस शिवा अक्षरेखा का एक छोर केदारनाथ मंदिर को और दूसरा छोर रामेश्वरम मंदिर को जाता है।
इन सभी मंदिरों को लगभग एक ही रेखा में होना क्या केवल एक संयोग है या फिर हमारे पूर्वजों की उन्नत वास्तुकला का प्रमाण?
क्या आपने कभी ऐसा त्यौहार देखा है जिसमे लोग एक दूसरे पर आग फेंकते हैं?
KNOWLEDGE
Learn more