प्लास्टर कटर इंसान के हाथ के स्किन को कभी क्यों नहीं काटता?

KNOWLEDGE

क्या आपने कभी सोचा है की प्लास्टर कटर प्लास्टर को तो आसानी से काट देता है लेकिन इंसान के हाथ को कभी क्यों नहीं काटता?

क्योंकि मेरे हिसाब से तो इसे इंसान के हाथ के दो हिस्से कर देने चाहिए,

लेकिन ऐसा इसलिए नहीं होता क्योंकि बाकी कटर्स की तरह प्लास्टर कटर का ब्लेड गोल गोल नहीं घूमता।

अब मेरे ऊपर भड़कने से पहले मेरी पूरी बात सुन लो, प्लास्टर कटर का ब्लेड गोल नहीं घूमता बल्कि..

तेजी से वाइब्रेट करता है।

इसीलिए इस कटर को गुब्बारे जैसी सेंसिटिव चीज़ पर चलाने से भी गुब्बारा नहीं फटता

और अगर आप इसे इंसान की खाल पर चलाते हो तो खाल के साथ साथ वाइब्रेट करेगी और बिल्कुल भी नहीं कटेगी।

हिंदू धर्म में वर्णित कुछ ऐसे जीव जिनके बारे में आपने शायद ही सुना होगा!

KNOWLEDGE