जरा इसे देखिए ये एक खंडहर नहीं बल्कि एक यूनिवर्सिटी हुआ करता था, जानिए इसके पीछे की कहानी!
ये जो आप खंडर देख रहे हो, एक्चुअल में एक यूनिवर्सिटी हुआ करती थी, जो कि सन 1199 में खिलजी ने जलाकर राख कर दी थी।
तो इस जगह का नाम है नालंदा यूनिवर्सिटी जो कि पटना से लगभग 90 किलोमीटर की दूरी पर है और ये यूनिवर्सिटी सेकंड सबसे ओल्डेस्ट यूनिवर्सिटी है।
अपने भारत में इसे 450 में इस्टैब्लिश हुई थी और इस यूनिवर्सिटी में 300 कमरे हुआ करते थे, 7 बड़े बड़े हॉल हुआ करते थे।
और स्टडी के लिए 9 मंजिला एक बहुत बड़ी लाइब्रेरी हुआ करती थी, जिसमें लगभग 3,00,000 से भी अधिक किताबें मौजूद हुआ करती थी।
यहाँ पर ना सिर्फ पढ़ाई फ्री हुआ करती थी बल्कि रहना खाना भी एकदम फ्री था और यहाँ पर मेरिट के आधार पर सेलेक्शन हुआ करता था।
यहाँ पर पढ़ाई करने के लिए सिर्फ भारत के नहीं बल्कि कोरिया, जापान, चीन, तिब्बत, इंडोनेशिया, ईरान, गिरीश जैसे दूसरे देशों से भी पढ़ाई करने के लिए बच्चे आया करते थे।
तो अब आपको समझ में आ रहा है ना की हमारा भारत महान क्यों है और पहले से ही था।