सिगरेट पर बैन क्यों नहीं लगता जाने इसके पीछे कि कड़वी सच्चाई!

अब तक कितनी सरकारें आईं और चली गईं लेकिन

सिगरेट इतनी हानिकारक होते हुए भी इस पर बैन क्यों नहीं लगाया?

ऐसा इसलिए हैं क्योंकि सिगरेट इंडस्ट्री भारत सरकार के लिए

35,000 करोड़ रुपये उत्पन्न करता हैं,

और संपूर्ण तंबाकू इंडस्ट्री 11 लाख करोड़ रुपये उत्पन्न करता हैं

जो TCS के वैल्यूएशन के बराबर हैं,

एक रिपोर्ट के मुताबिक, अगर भारत सिगरेट पर बैन लगाता हैं,

तो 10 करोड़ भारतीय, सिगरेट खरीदने के लिए ब्लैक मार्केट में लाइन लगाएंगे ।

हर साल बढ़ जाती है इस शिवलिंग की ऊंचाई!