Search
Close this search box.

ग्राम पंचायत लुकापारा, पोरथ, कांदूरपाली के शिव मंदिर पहुंच श्रीमती सुषमा प्रकाश नायक ने की पूजा अर्चना,

रायगढ़।सावन के पवित्र मास में शहरी एवं ग्रामीण अंचलों में स्थित शिव मंदिरों में आस्था का सैलाब देखने को मिला।बताना लाजमी होगा कि श्रीमती सुषमा प्रकाश नायक सामाजिक एवम धार्मिक गतिविधियों को लेकर हमेशा से ही सक्रिय रही है।इसी तारतम्य में श्रीमती सुषमा प्रकाश नायक सरिया अंचल के ग्राम लुकापारा, पोरथ एवम कांदूरपाली स्थित भगवान भोलेनाथ के दरबार पहुंची।जहा उन्होंने भगवान भोलेनाथ की विधिविधानपूर्वक पूजा अर्चना करते हुए आमजन की सुख समृद्धि एवम खुशहाली के लिए मंगल कामना की गई।वही इस अवसर पर उन्होंने ग्राम लुकापारा के शिव मंदिर में विशेष रूप से उपस्थित स्वामी प्रज्ञानंद जी महराज से आशीर्वाद प्राप्त किया।विदित हो कि इस वर्ष दो माह तक सावन मास होने की वजह भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ अंतिम सावन सोमवार तक शिव मंदिरों में देखने को मिला।वही जगह जगह भव्य भंडारे के साथ ही शिव पुराण के जाप से भी समूचा रायगढ़ अंचल शिव भक्ति से सराबोर नजर आया।

आयोजित कार्यक्रम में श्रीमती सुषमा प्रकाश नायक के साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियों में प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य कैलाश नायक,श्रीमती तारा अरुण शर्मा,अरुण शर्मा,शनि सिंह,संजय प्रधान,रामकुमार बारीक,सुनील बारीक,नरेंद्र डनसेना,दिनेश पुजारी,साहेबराम राणा सहित अन्य ग्रामीणजनों एवम गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।

ये भी पढ़ें...

अपना शहर चुनें