Search
Close this search box.

रायगढ़ विधानसभा में एक और बगावत की चिंगारी, आप पार्टी के प्रत्याशी से नाखुश चल रहे लल्लू सिंह ने लिया चुनावी पर्चा | Aam Aadmi Party

aap-neta-lallu-singh-kar-sakte-ha-bagwat

रायगढ। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव नजदीक आ चुके हैं,बस कुछ दिनों बाद ही चुनाव प्रक्रिया शुरू हो जाएगी लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करके अपने लोकप्रिय नेता को विधायक की कुर्सी पर बैठाएंगे,इसी बीच सभी पार्टियों (Aam Aadmi Party) ने अपनी पूरी शक्ति विधानसभा चुनाव में झोंक दी है.

रायगढ़ जिले की सबसे महत्वपूर्ण सीट रायगढ़ विधानसभा है, मुख्यालय में होने की वजह से इस सीट को सभी पार्टी अपने खेमे में लेने की कोशिश कर रहे हैं, भाजपा से ओपी चौधरी तो वहीं कांग्रेस से वर्तमान विधायक प्रकाश नायक अपने जनसंपर्क के माध्यम से जनता से जुड़ते हुए प्रचार प्रसार में लगें हुए है तो वही आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) में प्रत्याशी की घोषणा होने के बाद बगावत की चिंगारी उठाते नजर आ रही है.

दरअसल आम आदमी पार्टी रायगढ़ में काफी लंबे समय से पार्टी चुनाव की तैयारी के लिए कार्य कर रही थी पार्टी में कई बड़े नेता मौजूद है मगर हाइ कमान ने कुछ दिन पहले ही चुनावी प्रत्याशी की घोषणा पर रायगढ़ से गोपाल बपोडिया को विधायक प्रत्याशी बनाया गया था,

जिसकी घोषणा के बाद पार्टी के कई बड़े नेताओं का यह मानना है,की आम आदमी पार्टी के विधायक प्रत्याशी के चुनाव में हाई कमान से गलती हुई है वर्तमान प्रत्याशी के अलावा भी अच्छी दावेदारी करने वाले कई नेता पार्टी में मैजूद है,इसी बीच आम आदमी पार्टी के किशन विंग के प्रदेश उपाध्यक्ष लल्लू सिंह ने चुनावी पर्चा भर की खबर ने चुनावी गलियारो में हलचल मचा दी है।

कौन है किसान नेता लालू सिंह (Aam Aadmi Party)?

कांग्रेस में 40 साल से अधिक सेवा देने के बाद पार्टी के नीतियों से नाखुश होकर लल्लू सिंह ने बिलासपुर के एक सभा में आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेताओं की उपस्थिति में पार्टी का दामन थामा था, आपको बता दे की लल्लू सिंह किसान नेता के रूप में संपूर्ण क्षेत्र में प्रसिद्ध है ,ग्रामीण क्षेत्रों में उनकी पकड़ काफी अच्छी मानी जाती है, हाल ही में नेतनगर में हुए नहर विवाद पर लल्लू सिंह अपनी कंग्रेस पार्टी के विरुद्ध होकर किसानों के साथ खड़े नजर आए थे,

जिसके बाद उनका कद रायगढ़ विधानसभा में बुलंदियों पर पहुंच चुका था, जब से उन्होंने आम आदमी पार्टी का हाथ थामा है, तब से पार्टी को भी काफी फायदा हुआ है, पार्टी के कई सारे सभाओं को सफल बनाने में लल्लू सिंह और उनके कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका रही है,

इसी बीच पार्टी ने द्वारा विधनसभा प्रत्याशी की घोषणा के बाद आम आदमी पार्टी के रायगढ़ प्रत्याशी चुनाव से न खुस हो कर आज लल्लू सिंह ने अपना चुनावी फॉर्म खरीद लिया है, यह अटकलें लगाई जा रहे हैं कि यदि पार्टी प्रत्याशी पर पुनः मंथन नहीं करती है तो लालू सिंह निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं।

इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-

चुनावों से पहले कई जिले के कलेक्टर,एस पी और उच्च अधिकारी का बदला पदभार

छत्तीसगढ़ के पाटन मे cm भूपेश बघेल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे है उन्ही के भतीजे विजय बघेल

PM मोदी ने नवरात्रि पर देश को दी पहली रैपिड रेल की सौगात, जानिए ‘नमो भारत’ की खासियत

घर पर अवैध बिक्री के लिए शराब रखे होने की सूचना पर कोतवाली पुलिस की रेड


रायगढ़ और छत्तीसगढ़ से जुड़ी अपने आस पास कि खबरों के लिए संपर्क करें गौरव कुमार (07762 796180) देश दुनिया कि खबरों के लिए बने रहे इंडिया कि आवाज  के साथ,जो आपको जोड़े खबरों से सबसे पहले और सबसे तेज।

हमरे यूट्यूब चैनल इंडिया की आवाज रायगढ़ को लाइक और सब्सक्राइब करे फेसबुक पेज को फॉलो करें अपडेट पाए सबसे पहले।

यूट्यूब और वेब पोर्टल मे विज्ञापन के लिए संपर्क करे निर्मल राठौर (07762 796180) आप का बहुत बहुत धन्यवाद।

ये भी पढ़ें...

अपना शहर चुनें