रायगढ़ | कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में धान खरीदी (Arrival of Illegal Rice) को लेकर आज एनआईसी कक्ष में वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से राजस्व एवं खाद्य विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली। इस अवसर पर अपर कलेक्टर सुश्री संतन देवी जांगड़े, सहायक कलेक्टर युवराज मरमट उपस्थित रहे।
कलेक्टर गोयल ने किसान पंजीयन के रकबा सत्यापन की समीक्षा करते हुए सभी एसडीएम एवं तहसीलदार को अवैध धान के आवक (Arrival of Illegal Rice) को रोकने के लिए बनाए गए चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में अंतर्राज्यीय सीमा में संवेदनशील समितियां हैं, ऐसे केंद्रो पर नियमित निरीक्षण करें। उन्होंने उपार्जन केन्द्रों सभी सुविधा सुनिश्चित करने के साथ ही किस्मवार स्टेकिंग एवं गुणवत्तायुक्त धान खरीदी के निर्देश दिए।
कलेक्टर गोयल ने कहा कि समितियों एवं उपार्जन केन्द्रों में कोचियों एवं बिचौलियों द्वारा धान व्रिकय किए जाने पर खाद्य निरीक्षक एवं मंडी निरीक्षक के द्वारा प्रकरण बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने बारदाने के संबंध में भी जानकारी ली।
कलेक्टर गोयल ने कहा कि सभी समितियों में खरीदी हेतु पर्याप्त बारदाने उपलब्ध रहे। पीडीएस बारदाने के शत-प्रतिशत एकत्रीकरण को एसडीएम द्वारा समीक्षा करते हुए व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि चिन्हांकित संवेदनशील उपार्जन केन्द्रों की विशेष निगरानी एसडीएम/ तहसीलदार रखेंगे।
साथ ही अनियमितता पाये जाने पर तत्काल प्रकरण तैयार करें। उन्होंने सीमावर्ती राज्यों से अवैध धान की आवक (Arrival of Illegal Rice) रोकने हेतु स्थापित चेकपोस्ट की सघन निगरानी और निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी धान उपार्जन केन्द्रों में नमी मापक यंत्र एवं संभावित वर्षा को देखते हुए लेयर डे्रनेज तथा पर्याप्त कैप कव्हर की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु सहकारिता एवं अपेक्स बैंक को निर्देशित किया।
कलेक्टर श्री गोयल ने जिले के सभी धर्मकांटो का पुन: सत्यापन करने, खरीदी केन्द्रों/ मिल में वजन शार्टेज की कमी न हो सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने समिति, उपार्जन केन्द्र, मिल, उठाव किसी भी स्तर में अनियमितता पाये जाने पर संबंधित व्यक्ति, विभाग की जवाबदेही सुनिश्चित करने हेतु कार्यवाही के निर्देश दिए।
इस अवसर पर समस्त एसडीएम श्री गगन शर्मा, श्री रोहित सिंह, अक्षा गुप्ता, डिगेश पटेल, सर्व तहसीलदार, उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं श्री सी.एस.जायसवाल, खाद्य अधिकारी श्री चितरंजन सिंह, विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी अपेक्स बैंक श्री पंकज सोढ़ी, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम श्री आदिनारायण, जिला विपणन अधिकारी श्री प्रवीण पैकरा, मंडी सचिव रायगढ़, खरसिया एवं घरघोड़ा तथा खाद्य विभाग के समस्त मैदानी अमला उपस्थित रहे।
इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-
चुनावों से पहले कई जिले के कलेक्टर,एस पी और उच्च अधिकारी का बदला पदभार
छत्तीसगढ़ के पाटन मे cm भूपेश बघेल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे है उन्ही के भतीजे विजय बघेल
PM मोदी ने नवरात्रि पर देश को दी पहली रैपिड रेल की सौगात, जानिए ‘नमो भारत’ की खासियत
घर पर अवैध बिक्री के लिए शराब रखे होने की सूचना पर कोतवाली पुलिस की रेड
रायगढ़ और छत्तीसगढ़ से जुड़ी अपने आस पास कि खबरों के लिए संपर्क करें गौरव कुमार (07762 796180) देश दुनिया कि खबरों के लिए बने रहे इंडिया कि आवाज के साथ,जो आपको जोड़े खबरों से सबसे पहले और सबसे तेज।
हमरे यूट्यूब चैनल इंडिया की आवाज रायगढ़ को लाइक और सब्सक्राइब करे फेसबुक पेज को फॉलो करें अपडेट पाए सबसे पहले।
यूट्यूब और वेब पोर्टल मे विज्ञापन के लिए संपर्क करे निर्मल राठौर (07762 796180) आप का बहुत बहुत धन्यवाद।