Search
Close this search box.

ग्राम लोहरसिंह में विभिन्न विकास निर्माण कार्यों का हुआ भूमिपूजन

Bhoomipujan of various development works took place in village Loharsingh.

रायगढ़।आज ग्राम पंचायत लोहरसिंह में श्रीमती सुषमा प्रकाश नायक ने संतु घर से तेली चखला डबरी तक का cc रोड निर्माण के लिए 10लाख स्वीकृति दी गयी है,जो कि बहुचर्चित और जरूरी मांग थी,इसी तरह बनोरिहा घर से उसत साव घर तक का cc रोड के लिए 5.20 लाख रु.एंव मंदिर पार रोड के लिए भी 5 लाख रु.का विधिवत भूमिपूजन की एंव प्राथमिक शाला भवन 15लाख का जिसका निर्माण कार्य चल रहा है। (Bhoomipujan of various development works)

इस अवसर पर प्रमुख रूप सेदिलीप सारथी सरपंच भोज नायक उप सरपंच वैजयंती नायक जनपद सदस्य छाया भोज नायक पंच एंव समस्त पंच गण शांता बाई नायक, सरोज ,गुप्ता लक्की नायक, राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य मितानिन एंव लोहरसिंह के समस्त ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Bhoomipujan of various development works

ऐसे ही और खबरों के लिए हमसे जुड़े रहें, हम आपको ऐसी ही खबर लाकर लएडे रहेंगे। अगर आपको ऐसी ही ओर भी खबरों को पढ़ना है तो आप यहाँ क्लिक करें।

इसे भी पढ़ें- मास्टर ट्रेनर दे रहे पीठासीन अधिकारी एवं मतदान दलों को ट्रेनिंग

ये भी पढ़ें...

अपना शहर चुनें