Search
Close this search box.

black friday sale : ओनलाइन सेल से हुई करोड़ों की खरीदारी, भला क्यू मनाया जाता ब्लैक फ्राइडे

black-friday-discount

Black Friday Sale। साल नवंबर महीने के आखिरी शुक्रवार को ब्लैक फ्राइडे (black friday sale) मनाया जाता है। ब्लैक फ्राइडे शब्द का ईजाद , की कुछ दसक पहले अमेरिका मे हुवे गोल्ड क्रिसेस फ्राइडे हो हुआ था । तब से ब्लैक फ्राइडे का आस्तिसत्व मे आया । समय के साथ लोग इस दिन को एक अलग तरीके से जानने लगे।

दरअसल नवंबर महीने के अंत से ही नए साल और क्रिसमस की खरीदी शुरू हो जाती है , तो मार्केटस ने इसे एक मार्केटिंग ट्रिक के तरह अपने लगे।  इस दिन व्यापारी अपने सामानों को काफी कम दाम में बेचकर काफी संख्या में ग्राहकों को अपनी और आकर्षित करते है और एक बड़ा मुनाफा कमाते थे।  तब से यह ब्लैक फ्राईडे के नाम से जाना जाने लगा।

एक और बात यह भी कहा जाता है, कि पहले के समय में अकाउंट बुक में  मुनाफे को काले पेन से लिखा जाता था और नुकसान को लाल पेन से तो नवंबर के आखिरी शुक्रवार को हर साल मुनाफा ही होता था।  जिससे काले पेन से लिखा जाता था । इसलिए शुक्रवार और काले पेन की स्याही के रंग को मिलाकर ब्लैक फ्राईडे (black friday sale) नाम दिया गया इस दिन व्यापारि काफी मोटा मुनाफा कमाते हैं। क्योंकि विदेशों में खरीदारी इस दिन सबसे ज्यादा की जाती है। 

अमेजॉन और फ्लिपकार्ट मे मिल रहा है भारी Discount

अमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर चल रही है कौन-कौन सी डील्स ? ब्लैक फ्राईडे पर अमेजॉन और फ्लिपकार्ट भी अपने कस्टमर को आकर्षक उपहार दे रही हैं  यहां स्मार्टफोंस और कपड़ों पर काफी डिस्काउंट और सेल देखने को मिल रहा है। उनके साथ कई सारे एप्लीकेशंस भी बहुत हेवी डिस्काउंट दे रही है । इसका ज्यादातर असर हमें उस मार्केट में देखने को मिलते हैं पर अब भारत में भी यह चर्चा में आ रही है।

ब्लैक फ्राईडे के बाद आएगा साइबर मंडे

विदेश में ब्लैक फ्राइडे को दिन लोग काफी अच्छी खासी खरीदी करते हैं । तो इस खरीदी को देखते हुए वहां के बाजारों में इसके कुछ दिन बाद साइबर मंडे के मनाया जाता है । इस दिन भी बाजार में काफी डिस्काउंट रहता है।  इस साल अमेजॉन और फ्लिपकार्ट ने भी अपने कस्टमर के लिए साइबर मंडे का डिस्काउंट तय किया है।  इस साल फ्लिपकार्ट पर आप जाकर क्लॉथिंग्स और इलेक्ट्रॉनिक में काफी अच्छे डिस्काउंट पा सकते हैं।  साइबर मंडे के सेल का इंतजार अब बस खत्म होने वाला है।

इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-

चुनावों से पहले कई जिले के कलेक्टर,एस पी और उच्च अधिकारी का बदला पदभार

छत्तीसगढ़ के पाटन मे cm भूपेश बघेल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे है उन्ही के भतीजे विजय बघेल

PM मोदी ने नवरात्रि पर देश को दी पहली रैपिड रेल की सौगात, जानिए ‘नमो भारत’ की खासियत

घर पर अवैध बिक्री के लिए शराब रखे होने की सूचना पर कोतवाली पुलिस की रेड


रायगढ़ और छत्तीसगढ़ से जुड़ी अपने आस पास कि खबरों के लिए संपर्क करें गौरव कुमार (07762 796180) देश दुनिया कि खबरों के लिए बने रहे इंडिया कि आवाज  के साथ,जो आपको जोड़े खबरों से सबसे पहले और सबसे तेज।

हमरे यूट्यूब चैनल इंडिया की आवाज रायगढ़ को लाइक और सब्सक्राइब करे फेसबुक पेज को फॉलो करें अपडेट पाए सबसे पहले।

यूट्यूब और वेब पोर्टल मे विज्ञापन के लिए संपर्क करे निर्मल राठौर (07762 796180) आप का बहुत बहुत धन्यवाद।

ये भी पढ़ें...

अपना शहर चुनें