Search
Close this search box.

छठी मैया की बरसे कृपा, अपनों को दें खास अंदाज में छठ की बधाई | छठ पूजा

chhat-puja-2023

छठ पूजा । छठ पर्व पर इन चीज की बेहद धूम होती है और वो है छठ पूजा के गीत . जी हां, इसके बिना तो जैसे छठ पूजा अधूरा हो. छठ के दिन हर गली-मोहल्ले में ये गीत सुनने को मिल जाते हैं. इन गीतों के बिना छठ पूजा का माहौल सूना सा लगता है. कई गायिकाएं हैं, जैसे शारदा सिन्हा, मालिनी अवस्थी, इनकी मधुर आवाज बर्बस ही अपनी ओर खींच लेती है. शारदा सिन्हा के गाए छठ के गीत, उसके बोल दिल में बस जाते हैं.

चलिए पढ़ते हैं कुछ ऐसे ही दिल को छू लेने वाले छठ पूजा के मशहूर गीत आज से महापर्व छठ पूजा की शुरुआत हो चुकी है. आज नहाय-खाय है और कल खरना होगा. नहाय खाय कार्तिक शुक्ल चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है और खरना पंचमी तिथि को. 19 नवंबर को सूर्य देव को शाम का अर्घ्य दिया जाएगा और 20 नवंबर को सूर्योदय के समय सुबह में उगते सूरज को अर्घ्य दिया जाएगा.

छठ पूजा मुख्य रूप से बिहार, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश में धूमधाम से लोग मनाते हैं. इस पर्व में छठी मैया, सूर्य देव के लिए कई तरह के प्रसाद तैयार किए जाते हैं. चारों तरफ हर्षोल्लास का वातावरण होता है. साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जाता है. छठ घाट की छटा देखते ही बनती है.

महापर्व छठ की शुरुआत  17 नवंबर से हो चुकी है. 19 नवंबर को डूबते सूरज देवता को अर्घ्य दिया जाएगा और 20 नवंबर की सुबह उगते सूर्य देव को अर्घ्य देकर व्रती अपने पूजा का पारण करेंगे. छठ की छठा देखते ही बनती है. हिंदू धर्म में इस पर्व को बेहद पवित्र और शुभ माना जाता है. छठ में छठी मैया और सूर्य भगवान की पूजा-उपासना की जाती है.

चार दिनों तक चलने वाले इस पर्व में कई तरह के प्रसाद बनाए जाते हैं. खरना के बाद 36 घंटे का निर्जला व्रत रखा जाता है. इस शुभ अवसर पर लोग एक-दूसरे को बधाई संदेश भी भेजते हैं और स्वास्थ्य, सुख-शांति की कामना करते हैं. आप भी अपनों को यहां से छठ पूजा पर शुभकामना संदेश भेज सकते हैं.

इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-

चुनावों से पहले कई जिले के कलेक्टर,एस पी और उच्च अधिकारी का बदला पदभार

छत्तीसगढ़ के पाटन मे cm भूपेश बघेल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे है उन्ही के भतीजे विजय बघेल

PM मोदी ने नवरात्रि पर देश को दी पहली रैपिड रेल की सौगात, जानिए ‘नमो भारत’ की खासियत

घर पर अवैध बिक्री के लिए शराब रखे होने की सूचना पर कोतवाली पुलिस की रेड


रायगढ़ और छत्तीसगढ़ से जुड़ी अपने आस पास कि खबरों के लिए संपर्क करें गौरव कुमार (07762 796180) देश दुनिया कि खबरों के लिए बने रहे इंडिया कि आवाज  के साथ,जो आपको जोड़े खबरों से सबसे पहले और सबसे तेज।

हमरे यूट्यूब चैनल इंडिया की आवाज रायगढ़ को लाइक और सब्सक्राइब करे फेसबुक पेज को फॉलो करें अपडेट पाए सबसे पहले।

यूट्यूब और वेब पोर्टल मे विज्ञापन के लिए संपर्क करे निर्मल राठौर (07762 796180) आप का बहुत बहुत धन्यवाद।

ये भी पढ़ें...

अपना शहर चुनें