Search
Close this search box.

छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर पीएम मोदी, राज्यपाल, सीएम भूपेश और रमन सिंह ने प्रदेशवासियों को दी बधाई | Chhattisgarh Foundation Day

chhattisgarh-sthapna-diwash-pm-cm-same-sabhi-ne-di-badhai

दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस (Chhattisgarh Foundation Day) पर सभी प्रदेशवासियों को  शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के अपने सभी भाइयों और बहनों को राज्य के स्थापना दिवस की ढेरों शुभकामनाएं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर सभी प्रदेशवासियों को  शुभकामनाएं दी हैं।

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के अपने सभी भाइयों और बहनों को राज्य के स्थापना दिवस (Chhattisgarh Foundation Day) की ढेरों शुभकामनाएं। यहां के लोगों की जीवंतता इसे एक विशेष राज्य बनाती है। इस राज्य की संस्कृति को समृद्ध बनाने में हमारे आदिवासी समुदायों का बहुत ही अहम योगदान है। प्रदेश की गौरवशाली परंपरा और सांस्कृतिक विरासत हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करती है। मैं प्राकृतिक और सांस्कृतिक वैभव से परिपूर्ण छत्तीसगढ़ के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।

इस दौरान छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। राज्यपाल ने कहा कि राज्य स्थापना के बाद छत्तीसगढ़ हर वर्ष विकास के नए आयाम गढ़ रहा है। राज्यपाल ने प्रदेशवासियों से आव्हान किया है कि छत्तीसगढ़ राज्य के लिए सभी ने जो मिलकर सपने देखे हैं, उसे पूर्ण करने के लिए एकजुट होकर कार्य करें और प्रदेश और देश की प्रगति में सहभागी बनें।

इसी क्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा कि छत्तीसगढ़ महतारी के जम्मो लइका, सियान, दाई-दीदी, बहिनी अऊ युवा मन ल 23वां राज्य स्थापना दिवस के गाड़ा-गाड़ा बधई अऊ शुभकामना। हमर पुरखा मन जेन सपना देखे रिहिस, जेन संघर्ष करे रिहिस, सुग्घर छत्तीसगढ़ के संकल्प लेके ओमन के देखाए रद्दा म चलत हमन पांच बछर म हर छत्तीसगढ़िया के जीवन म बदलाव लाए के काम करे हन। उन्होंने कहा कि आज छत्तीसगढ़ के संग-संग पंजाब, हरियाणा, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, केरल, आंध्रप्रदेश अऊ लक्षद्वीप संघ घलो अपन स्थापना दिवस मनावत हे। ए अवसर म मैं ये राज्य मन के जम्मो जनता मन ल घलो बधई देवत हंव।

वहीं स्थापना दिवस पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि जम्मो प्रदेशवासी भाई-बहिनी मन ल छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस (Chhattisgarh Foundation Day) के गाड़ा गाड़ा बधई। आज हमर छत्तीसगढ़ 23 बछर के युवा छत्तीसगढ़ नव उमंग अऊ जोश के साथ विकास के रद्दा म आगु बढ़े बर तैयार हरे, आप सब्बो के सहयोग से हमर परदेश खूब तरक़्क़ी करए अईसने कामना हे।

इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-

चुनावों से पहले कई जिले के कलेक्टर,एस पी और उच्च अधिकारी का बदला पदभार

छत्तीसगढ़ के पाटन मे cm भूपेश बघेल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे है उन्ही के भतीजे विजय बघेल

PM मोदी ने नवरात्रि पर देश को दी पहली रैपिड रेल की सौगात, जानिए ‘नमो भारत’ की खासियत

घर पर अवैध बिक्री के लिए शराब रखे होने की सूचना पर कोतवाली पुलिस की रेड


रायगढ़ और छत्तीसगढ़ से जुड़ी अपने आस पास कि खबरों के लिए संपर्क करें गौरव कुमार (07762 796180) देश दुनिया कि खबरों के लिए बने रहे इंडिया कि आवाज  के साथ,जो आपको जोड़े खबरों से सबसे पहले और सबसे तेज।

हमरे यूट्यूब चैनल इंडिया की आवाज रायगढ़ को लाइक और सब्सक्राइब करे फेसबुक पेज को फॉलो करें अपडेट पाए सबसे पहले।

यूट्यूब और वेब पोर्टल मे विज्ञापन के लिए संपर्क करे निर्मल राठौर (07762 796180) आप का बहुत बहुत धन्यवाद।

ये भी पढ़ें...

अपना शहर चुनें