Search
Close this search box.

दीनदयाल उपाध्याय कॉलोनी फेस टू में महिलाओ ने गीत गाकर झूला के साथ सावन का तीज मनाया

रायगढ़।हरियाली तीज के अवसर पर दीनदयाल उपाध्याय कॉलोनी फेस टू के द्वारा हरियाली तीज का त्यौहार मनाया गया, आयोजक मंडल ने महिलाओ के लिये तीज अनुसार संपूर्ण व्यवस्था किया जिसमें अधिकाधिक संख्या में महिलये शामिल हुई।दीनदयाल उपाध्याय कॉलोनी फेस टू के द्वारा हरियाली तीज का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया कालोनी के ही उद्यान में झूला को फूलों और हरियाली सजावटी सामग्रीयो से सजाया गया था जो आकर्षण का केंद्र रहा।


बारी बारी से महिलाओं ने सावन तीज के गीत गाकर एक दूसरे को झूला झुलाया,मठा प्रसाद के साथ स्वल्पाहार भी महिलाओ ने सभी को खिलाया।आपस मे स्थानीय खेलो का प्रतियोगिता भी रखा और विजेताओ का उपहार भी भेंट किया गया,कार्यक्रम की हरियाली रानी का तमगा लगभग बीस मानकों को तय करते हुए श्रीमती संगीता कैवर्त्य को सभी ने बधाई एवं शुभकामनाएंँ दी।
कार्यक्रम को यादगार बनाने में आयोजक आ. अर्चना स्वर्णकार, सीता यादव, पम्मी ,एवं कालोनी के महिलाओ ने विशेष योगदान दिया।

ये भी पढ़ें...

अपना शहर चुनें