रायगढ़। शहर में एक बार फिर डेंगू अपना प्रकोप मचाना शुरू कर दिया है,डेंगू के इसी प्रकोप से शहर ने एक और युवा को खो दिया है, रायगढ़ के सिटी कोतवाली समीप सदैव समाज सेवा में सदा आगे रहने वाले सूरज बेरीवाल का निधन रायपुर के एक अस्पताल में हो गया
आपको बतादे कि सूरज बेरीवाल काफी दिनों से डेंगू से ग्रसित थे समय के साथ उनका इलाज तो किया जारहा था, मगर डेंगू उनके शरीर पर हावी होता गया, सूरज अपने जीवन में शहर के विभिन्न समाज सेवीकारियों में सदैव संलिप्त रहे जिनके द्वारा गणेश चतुर्थी, नवरात्र और विभिन्न सांस्कृतिक सामाजिक कार्यों में अपना परस्पर सहयोग दिया था ,जिनकी इस असमय निधन से उनके परिजनो और उनके शहर के सभी साथी में शोक व्याप्त है।