Search
Close this search box.

कलेक्टर और एसएसपी ने किया इंटर स्टेट बॉर्डर का औचक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का लिए जायजा | state border inspection

collector-and-ssp-ne-kiya-bodar-ka-nirikshan

रायगढ़। नव पदस्थ कलेक्टर रायगढ़ कार्तिकेय गोयल एवं एसएसपी सदानंद कुमार के साथ का  दिनांक 14/10/2023 के देर शाम प्रशासन व पुलिस की टीम द्वारा जिले से लगने वाले इंटर स्टेट बैरियर एकताल, लारा, रेंगालपाली का औचक निरीक्षण (state border inspection) कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। मौके पर कलेक्टर रायगढ ने अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि प्रत्येक बैरियर में अच्छे क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं।

राज्य के सीमा पर सुरक्षा चाक चौबंद व्यवस्था (state border inspection)

बैरियर में ड्यूटीरत कर्मचारियों के लिए रुकने की समुचित व्यवस्था हो, ड्यूटी पर लगे कर्मचारी प्रत्येक आने-जाने वाले व्यक्तियों की जानकारी अपने रजिस्टर में इंद्राज करें तथा संदिग्ध वस्तुओं एवं मादक पदार्थों के प्राप्त होने पर विधिवत कार्यवाही कराते हुए जानकारी जिला चुनाव सेल को नोट कराया जावें ।एसएसपी रायगढ़ ने मौके पर उपस्थित थाना प्रभारी को उनके क्षेत्र के कोटवारों की भी नियमित रूप से बैरियर व अन्य स्थानों पर ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए और किसी भी परिस्थिति में कर्मचारियों को बैरियर नहीं छोड़े यह सुनिश्चित करने कहा गया।

ईन्हे भी पढ़ें- चुनावों से पहले कई जिले के कलेक्टर,एस पी और उच्च अधिकारी का बदला पदभार

जिले में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण रूप से चुनाव कराना प्रशासन व पुलिस की प्राथमिकता है । कलेक्टर व एसएसपी रायगढ़ के साथ एडिशनल एसपी, एसडीएम, सीइओ जिला, थाना प्रभारीगण गांव के पंच, सरपंच भी उपस्थित थे । निर्वाचन से पहले सीमावर्ती जिलों मे कई आवेध तस्करी को रोकने के लिए प्रशासन मे चक चोबन्द व्यवस्था कि है। नए कोलेक्टर ने पदभार सम्हालते ही बॉडरों  कि समीक्षा की।


रायगढ़ और छत्तीसगढ़ से जुड़ी अपने आस पास कि खबरों के लिए संपर्क करें गौरव कुमार (07762 796180) देश दुनिया कि खबरों के लिए बने रहे इंडिया कि आवाज  के साथ,जो आपको जोड़े खबरों से सबसे पहले और सबसे तेज।

हमरे यूट्यूब चैनल इंडिया की आवाज रायगढ़ को लाइक और सब्सक्राइब करे फेसबुक पेज को फॉलो करें अपडेट पाए सबसे पहले।

यूट्यूब और वेब पोर्टल मे विज्ञापन के लिए संपर्क करे निर्मल राठौर (07762 796180) आप का बहुत बहुत धन्यवाद।

ये भी पढ़ें...

अपना शहर चुनें