रायगढ़ । वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर के कुशल नेतृत्व में क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन पर अंकुश लगाने थाने में टीम गठित कर प्रतिदिन कार्रवाई की जा रही है । साथ ही थाना क्षेत्र के विश्वसनीय मुखबिरों से आवश्यक सूचना एकत्र कर असामाजिक तत्वों पर वैधानिक कार्यवाही किया जा रहा है । इसी तारतम्य में आज दिनांक 29.08.2023 को थाना क्षेत्र के विश्वसनीय मुखबिर के द्वारा थाना प्रभारी सूचना दिया गया कि गोवर्धनपुर केलो नदी पुल के पास
”आरोपी नरेश चौहान पिता उत्तर ध्वज चौहान उम्र 35 साल निवासी आमपाल डोंगरीडिपा” थाना चक्रधरनगर अपने टीवीएस एक्सेल मोपेड सीजी 13 ए.के. 1753 में शराब परिवहन की सूचना दिया । पुलिस टीम की घेराबंदी में आरोपी नरेश चौहान मोपेड पर दो प्लास्टिक के जरकिन में कुल *10 लीटर महुआ शराब* के साथ पकड़ा गया जिसे आरोपी द्वारा अवैध बिक्री करने लेकर जाना बताया । आरोपी पर थाना चक्रधर नगर में 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है । थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव अहेर के नेतृत्व में शराब रेड कार्यवाही में प्रधान आरक्षक सतीश पाठक, आरक्षक चंद्रकुमार बंजारे और शांति मिरी की प्रमुख भूमिका रही है ।