Search
Close this search box.

पैदल रैली निकाल व्यावसायियों से की गई स्वच्छता की अपील,निगम से गांधी प्रतिमा चौक तक निकाली गई रैली

रायगढ़। निगम प्रशासन द्वारा सोमवार की दोपहर पैदल रैली निकालकर व्यवसायियों से स्वच्छता रखने और डेंगू से सावधानी बरतने की अपील की गई। इस दौरान सड़कों से सीएंडडी वेस्ट की जब्ती भी गई।महापौर श्रीमती जानकी काट्जू, कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी के नेतृत्व में निगम कार्यालय से पैदल रैली निकाली गई। रैली में स्वच्छता कमांडों, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी, एसएलआरएम सेंटर सुपरवाईजर शामिल थे। रैली के सबसे आगे लाउटस्पीकर के साथ मिनी टीपर रखा गया था। इसी तरह रैली के पीछे एक ट्रैक्टर और जेसीबी वाहन भी साथ चल रहा था। सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज, गार्बेज फ्री शहर और डेंगू से बचाव से संबंधित जानकारी के बैनर पोस्टर लिए निगम कार्यालय से रैली निकली।

रैली संजय मार्केट के सामने जिला अस्पताल मुख्य मार्ग होते हुए रामनिवास टाकीज मार्ग पहुंची। इसके बाद स्टेशन रोड, संजय मार्केट रोड होते हुए गांधी प्रतिमा चौक पहुंची। यहां पर बारिश शुरू होने के कारण रैली का समापन कर दिया गया। इस दौरान सड़क पर स्टेशन रोड पर स्थित डस्टबीन से कचरा खाली नहीं होने और मुख्य मार्ग पर कचरा होने पर इसे तत्काल उठाने के निर्देश कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने सफाई दरोगा को दिए। इसी तरह सड़कों पर निर्माणा संबंधित सामग्री रेट, गिट्टी आदि जब्त किया गया और यातायात सुविधा को देखते हुए सड़क बाधा नहीं करने की समझाइश दी गई। रैली के दौरान सड़क के दोनों ओर स्थित व्यवसायिक संस्थानों के संचालकों से महापैर श्रीमती काट्जू और कमिश्नर श्री चंद्रवंशी द्वारा शहर को स्वच्छ रखने, कचरा बाहर नहीं फेंकने और डेंगू से संबंधित सावधानी अपनाने की अपील की। रैली में एमआईसी सदस्य श्री विकास ठेठवार, श्री रमेश भगत, एल्डरमेन श्री वसीम खान, कांग्रेस नेता श्री शाखा यादव, उपायुक्त श्री सुतीक्षण यादव, कार्यपालन अभियंता श्री अमरेश लोहिया, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी श्री दिनेश यादव सहित निगम के अधिकारी-कर्मचारी शामिल थे।
———
मंगलवार को वार्ड 32 में होगा भ्रमण
डेंगू नियंत्रण के हर रोज सुबह के समय वार्डों में महापौर श्रीमती काट्जू, निगम कमिश्नर श्री चंद्रवंशी द्वारा भ्रमण किया जा रहा है। मंगलवार 26 सितंबर की सुबह निगम प्रशासन और टीम द्वारा वार्ड क्रमांक 32 बांझिनपाली क्षेत्र में भ्रमण किया जाएगा। इस दौरान डेंगू नियंत्रण में लगे निगम की पूरे टीम को उपस्थित रहने के निर्देश कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने दिए हैं।

ये भी पढ़ें...

अपना शहर चुनें