डेंगू नियंत्रण के लिए महाअभियान की कार्ययोजना को लेकर ली गई सभी सफाई दरोगा, सुपरवाइजर की बैठक
रायगढ़। निदान व निगम द्वारा टोल फ्री नंबर की शिकायतों का निराकरण गंभीरता से और तय समय पर करना है। इसीतरह 27 सितंबर बुधवार को सभी वार्डों में डेंगू नियंत्रण के लिए आयोजित महाअभियान में मच्छर के लार्वा को पनपने से रोकने पनी भरे जगह पात्र की सूखा रखने, मच्छर को मारने के उपाए और मच्छर काटने से बचने के उपाए को अपनाने शहरवासियों को जोड़ना है।
उक्त बातें निगम कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी ने मंगलवार की शाम सभी सफाई दरोगा, स्वच्छता सुपरवाइजर और एसएलआरएम सुपरवाइजर की बैठक लेकर कही। कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने कहा कि तय कार्ययोजना के अनुसार सुबह 8 से 9 बजे तक सभी सफाई दरोगा, स्वच्छता सुपरवाइजर, एसएलआरएम सुपरवाइजर अपने-अपने वार्डों में भ्रमण करेंगे। इस दौरान एंटी लार्वी दवा छिड़काव के साथ लोगों को स्वयं से घरों बाहर बारिश के पानी या घरों में फ्रीज के ट्रे, कूलर, कबाड़ी सामान, टायर आदि में जमें पानी की सफाई करने और ड्राई रखने के लिए प्रेरित करेंगे।
इसी तरह वार्ड क्रमांक 42, 44 व 45 में विशेष ध्यान देने संबंधित सफाई दरोगा को निर्देशित किया गया। इन वार्डों में ट्रांसपोर्ट हब और कबाड़ी व्यवसाय ज्यादा संचालित है। ऐसे संस्थानों की जांच करने और मच्छर लार्वा मिलने पर जुर्माना कार्रवाई करने की बात कही गई। शहर के प्राइवेट कालोनी व अपार्टमेंट के निवासियों द्वारा यदि कचरा बाहर फेंका जा रहा है, तो कालोनी व अपार्टमेंट समिति के अध्यक्ष को पेनाल्टी की जानकारी देने और कार्रवाई करने सफाई दरोगा को निर्देशित किया गया। डेंगू नियंत्रण महाअभियान में मच्छर के लार्वा को पनपने से रोकने, मच्छर को मारने के उपाए और मच्छर काटने से बचने के उपाए को अपनाने वार्ड के निवासियों को प्रेरित करने की बात कही गई। बैठक में कार्यपालन अभियंता श्री अमरेश लोहिया सहित सभी सफाई दरोगा, एसएलआरएम सुपरवाइजर, स्वच्छता सुपरवाइजर उपस्थित थे।