Search
Close this search box.

10 साल से फरार स्थायी वारंटी को सीहोर (मध्यप्रदेश) से पकड़ लाई जूटमिल पुलिस | jutemill police

farar-aropi-giraftar

रायगढ़ । वरिष्ठ पुलिस (jutemill police) अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन पर फरार आरोपियों एवं वारंटियों की धरपकड़ के क्रम में जूटमिल पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटना मामले के 10 साल से फरार वारंटी सजन कुमार उइके पिता मोहनलाल उइके उम्र 35 साल निवासी गुलाईपुरी थाना नसुल्तागंज जिला सीहोर (मध्यप्रदेश) को सीहोर से हिरासत में लेकर रायगढ़ लाया गया जिसे दिनांक 30.10.2023 को न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी रायगढ़ के न्यायालय पेश किया गया है ।

वारंटी सजन कुमार सिंह स्थायी वारंट की गिरफ्तारी से बचने लंबे समय से लुक छिप रहा था, पहले भी पुलिस टीम सीहोर (मध्यप्रदेश) वारंटी की पतासाजी में गई हुई थी किंतु वारंटी के फरार होने पर पुलिस टीम बैरंग लौट आई थी । जूटमिल पुलिस (jutemill police) द्वारा वारंटी की पतासाजी के लिये उसके गांव में मुखबीर वारंटी के संबंध में सूचना देने लगाया गया था । थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक रामकिंकर यादव द्वारा अपने स्तर पर जिला सीहोर वारंटी पतासाजी कराया गया,

वारंटी को उसके गांव में देखे जाने की सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी जूटमिल द्वारा दिगर राज्य वारंटी पतासाजी रवाना करने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से अनुमति प्राप्त कर थाना जूटमिल से सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र पटेल के हमराह आरक्षक त्रिभुवन को जिला सीहोर के रवाना किया गया । जूटमिल स्टाफ द्वारा वारंटी की पतासाजी कर वारंटी को हिरासत में लेकर रायगढ़ लाया गया जिसे कोर्ट पेश किया गया ।

इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-

चुनावों से पहले कई जिले के कलेक्टर,एस पी और उच्च अधिकारी का बदला पदभार

छत्तीसगढ़ के पाटन मे cm भूपेश बघेल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे है उन्ही के भतीजे विजय बघेल

PM मोदी ने नवरात्रि पर देश को दी पहली रैपिड रेल की सौगात, जानिए ‘नमो भारत’ की खासियत

घर पर अवैध बिक्री के लिए शराब रखे होने की सूचना पर कोतवाली पुलिस की रेड


रायगढ़ और छत्तीसगढ़ से जुड़ी अपने आस पास कि खबरों के लिए संपर्क करें गौरव कुमार (07762 796180) देश दुनिया कि खबरों के लिए बने रहे इंडिया कि आवाज  के साथ,जो आपको जोड़े खबरों से सबसे पहले और सबसे तेज।

हमरे यूट्यूब चैनल इंडिया की आवाज रायगढ़ को लाइक और सब्सक्राइब करे फेसबुक पेज को फॉलो करें अपडेट पाए सबसे पहले।

यूट्यूब और वेब पोर्टल मे विज्ञापन के लिए संपर्क करे निर्मल राठौर (07762 796180) आप का बहुत बहुत धन्यवाद।

ये भी पढ़ें...

अपना शहर चुनें