रायगढ।भारत देश के लिए सेना में सेवा दे चुके,पूर्व सेनानी सूबेदार मुसद्दीलाल शर्मा का निधन 12 सितंबर की रात 12.30 बजे उनके निवास स्थान छोटे अतरमुदा रायगढ में हुआ,सूबेदार शर्मा जी ने देश हित मे अपना सारा जीवन निवछवार कर दिया था,जिनके निधन की खबर से उनके बडे पुत्र संजय शर्मा, व पूरे परिवार समेत क्षेत्र में शोक व्याप्त है।
गौरतलब है कि सूबेदार जी भारतीय सेना के आर्मी मेडिकल कोर विभाग में सन 1962 से 1990 तक 28 वर्ष तक अपनी सेवा दी इसी बीच 1962 ,1965 और 1971 में देश की विरोधी ताकतों के खिलाफ लड़ी गई जंग में अपना अभूतपूर्व योगदान दिया जिसके किए उन्हें राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न सम्मानों जैस राष्ट्रीय सशत्र बल सम्मान ,भारत पाक युद्ध 1971 के 50 वर्ष पूर्ण होने पर छत्तीसगढ़ के वीर सैनानी सम्मान तथा राष्ट्रपति के हाथों संम्मानित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ,उनके इस वीरता भरे जीवन के सफर का अंत आज उनके निवास स्थान छोटे आत्मगुड़ा रायगढ़ में हुआ ,जिसकी सूचना से संपूर्ण कस्बे में शोक का माहौल व्याप्त है।
पूर्व सेनानी सूबेदार एम एल शर्मा की अंतिम यात्रा आज दोपहर 2.30 बजे उनके निवास स्थान छोटे अतरमुंडा रायगढ से शुरू होकर कयाघाट मुक्ति धाम तक निकल जाएगी, जहां उन्हें सेना के द्वारा अंतिम सलामी देने के पश्चात उनके पार्थिव शरीर को पंचतत्व में विलीन होने की क्रिया के लिए परिवार को सौप दिया जाएगा।