Search
Close this search box.

अटल विहार कॉलोनी में निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन

रायगढ़ । शहर के सुप्रसिद्ध चिकित्सा संस्थान शर्मा डेंटल क्लीनिक के विख्यात डॉक्टर रानू शर्मा द्वारा शहर के अटल बिहार आवासीय कॉलोनी में सभी कॉलोनी वासियों के लिए गुरुवार की शाम एक विशेष दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन कॉलोनी परिसर में किया गया ,जहां कॉलोनी के 100 से अधिक लोगों ने शिविर में अपने दांतो की सेहत सबंधित जानकारी डॉ शर्मा से जानी,

डॉक्टर शर्मा ने बताया कि लोगों को अपने दांतो में होने वाली छोटी-मोटी समस्याओं को अनदेखा नहीं करना चाहिए, एक छोटी समस्या भी आगे चलकर बड़ी बीमारी का रूप ले सकती है,जिस वजह से प्रत्येक व्यक्ति को समय-समय पर दंत चिकित्सकों से परामर्श करते रहना चाहिए, अटल विहार कॉलोनी में आयोजित दंत चिकित्सा शिविर के आयोजन में कॉलोनी अध्यक्ष अभिषेक सतपति एवं सचिव दीपक सिंह के विशेष प्रयास से इस शिविर का आयोजन कॉलोनी में किया गया।

ये भी पढ़ें...

अपना शहर चुनें