Search
Close this search box.

जनरल ऑब्जर्वर डॉ.रूपांजलि कार्तिक ने शहर के मतदान केन्द्र का किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं की ली जानकारी | inspected the polling station

रायगढ़ | जनरल आब्जर्वर आईएएस डॉ.रूपांजलि कार्तिक द्वारा विधानसभा आम निर्वाचन-2023 की तैयारियों का जायजा लेने आज रायगढ़ शहर के पालूराम धनानिया वाणिज्य महाविद्यालय में स्थापित मतदान केन्द्र क्रमांक 14, 15, 36, 37 एवं 39 का निरीक्षण (inspected the polling station) किया।

इस दौरान उन्होंने मतदान केन्द्र में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं, बिजली, पानी, शौचालय, रैम्प सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने मतदान केन्द्र में खासकर दिव्यांगजनों और वृद्धजनों हेतु व्हीलचेयर और रैम्प निर्धारित आकार में बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिये।

मतदान केन्द्र में दिव्यांग एवं वृद्धजनों के लिए आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

ज्ञात हो कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन-2023 के लिए रायगढ़ जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-16 रायगढ़ के लिए आईएएस डॉ.रूपांजलि कार्तिक को जनरल आब्जर्वर बनाया गया है। निरीक्षण (inspected the polling station) के दौरान डॉ.रूपांजलि कार्तिक ने कहा कि निर्वाचन आयोग के मंशानुरूप मतदान केन्द्रों की व्यवस्थाएं ऐसी हो कि मतदान सुचारू और निर्बाध रूप से सम्पन्न कराया जा सके।

मतदान केन्द्र का किया निरीक्षण (inspected the polling station)

इसके लिए मतदान केंद्र पर मतदाता को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रहे। मतदान केंद्र पर शौचालय, बिजली, पानी की व्यवस्था, रैंप, चारदीवारी अत्यंत जरूरी है। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्र में स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता के साथ ही महिलाओं एवं पुरूषों के लिए अलग-अलग शौचालय के साथ उसे साफ-सुथरा रखने के निर्देश दिए।

इसी तरह पूरे मतदान परिसर को भी स्वच्छ रखने के निर्देश दिए। ताकि आगामी 17 नवम्बर को होने वाले मतदान के दिन आने वाले सभी मतदाताओं को एक बेहतर माहौल मिल सके। इस दौरान बीएलओ, राजस्व विभाग के अधिकारी तथा कालेज प्रबंधन उपस्थित थे।

इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-

चुनावों से पहले कई जिले के कलेक्टर,एस पी और उच्च अधिकारी का बदला पदभार

छत्तीसगढ़ के पाटन मे cm भूपेश बघेल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे है उन्ही के भतीजे विजय बघेल

PM मोदी ने नवरात्रि पर देश को दी पहली रैपिड रेल की सौगात, जानिए ‘नमो भारत’ की खासियत

घर पर अवैध बिक्री के लिए शराब रखे होने की सूचना पर कोतवाली पुलिस की रेड


रायगढ़ और छत्तीसगढ़ से जुड़ी अपने आस पास कि खबरों के लिए संपर्क करें गौरव कुमार (07762 796180) देश दुनिया कि खबरों के लिए बने रहे इंडिया कि आवाज  के साथ,जो आपको जोड़े खबरों से सबसे पहले और सबसे तेज।

हमरे यूट्यूब चैनल इंडिया की आवाज रायगढ़ को लाइक और सब्सक्राइब करे फेसबुक पेज को फॉलो करें अपडेट पाए सबसे पहले।

यूट्यूब और वेब पोर्टल मे विज्ञापन के लिए संपर्क करे निर्मल राठौर (07762 796180) आप का बहुत बहुत धन्यवाद।

ये भी पढ़ें...

अपना शहर चुनें