Search
Close this search box.

विस्थापन के 25 वर्षों बाद सरकारी पट्टे के लिए भटक रहे हैं ग्रमीण

रायगढ़ । ग्राम पतरापाली के ग्रामीण सोमवार कि सुबह कलेक्टर जनदर्शन पहुंचे जहां उन्होंने बताया कि विगत 25 साल पहले जिंदल द्वारा उन्हें विस्थापीत कर पतरापाली गांव में बसाया गया था, जिस जगह के आबादी घोषित होने के बावजूद अब तक पट्टा न मिलने की वजह से क्षेत्र के लोग प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नही ले पाने की वजह से परेशान हो रहे है।

ग्राम पतरापाली जो वर्ष 2011-12 से नगर निगम वार्ड क्रमांक 14 में सम्मिलित कर लिया गया, जहा की जमीन की आबादी घोषित होने के बाद पूर्व कलेक्टर द्वारा आबादी पट्टा प्रकरण में अनुमोदन किया जा चुका है, जिसके लिए वार्ड पार्षद एवं ग्रामवासियों द्वारा कई बार अपना आवेदन प्रस्तुत कर आबादी पट्टा प्रदान करने हेतु निवेदन किया गया है परन्तु आज दिनांक तक ग्राम पतरापाली में आबादी पट्टा प्रदान नहीं किया गया है, जिस वजह से विस्थापन से प्रभावित हुवे लोगो को प्रधानमंत्री आवास योजना एवं अन्य शासकीय योजनाओ का लाभ नही मिल पा रहा है, इन्हीं सब समस्याओं को देखते हुए सोमवार की सुबह जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट जनदर्शन में ग्रामीणों ने पहुंचकर जिलाधीश के सामने अपनी समस्याओं को रखते हुए जल्द से जल्द निवारण की मांग की, जिस पर कलेक्टर महोदय ने जांच कर जल्द ही कार्रवाई करने की बात ग्रामीणों से कहीं।

ये भी पढ़ें...

अपना शहर चुनें