रायगढ़ । जिला मुख्यालय की महत्वपूर्ण सीट रायगढ़ विधानसभा में निर्दलीय उम्मीदवार गोपिका गुप्ता ((Gopika Gupta Didi) ने यह सपना देखा है कि विधानसभा समेत पूरे प्रदेश में प्रत्येक घर-घर तक शिक्षा पहुंचना अनिवार्य है, स्वयं के हक की लड़ाई के लिए शिक्षा एक महत्वपूर्ण हथियार होता है। जिसे सबके पास होना जरूरी है विधानसभा चुनाव से काफी समय पहले से ही गोपिका गुप्ता क्षेत्र के सभी स्कूलों में जाकर विभिन्न एक्टिविटीज करती थी,
जिसके माध्यम से वह यह पता लगाती थी,कि क्षेत्र के स्कूल में पढ़ाई का स्तर क्या है वह किन-किन बुनियादी सुविधाओं की वहां पर ज़रूरतें हैं इससे साफ देखा जा सकता है कि शिक्षा के प्रति वे कितनी गंभीर है। यह सच बात है कि शिक्षा ही एक अच्छे जीवन की बुनियाद होती है , इसलिए हर घर शिक्षा होना आवश्यक है।
गोपिका गुप्ता की यह मंशा है कि रायगढ़ के प्रत्येक बच्चे को शिक्षा का हक मिले और वह देश में अच्छे-अच्छे पदों पर बैठकर अपने क्षेत्र का नाम रोशन करें विधानसभा चुनाव जीतने के बाद उनका सबसे पहला कार्य शिक्षा के क्षेत्र में ही किया जाएगा । स्कूलों की दुर्दशा को दुरुस्त किया जाएगा जो अभी के वक्त में जर्जर हो चुके हैं।
शिक्षा ही सबसे महत्वपूर्ण विषय गोपिका गुप्ता (Gopika Gupta Didi) के लिए क्यों है?
यह प्रश्न सभी के मन में जरूर आता है इस बात में कोई दो राय नहीं है कि जीवन के लिए शिक्षा अति आवश्यक है,पर पारिवारिक परिस्थितियों और आर्थिक स्थिति कई बार बच्चों को शिक्षा से दूर कर देती है इन्हीं सभी के बीच वह अपने जीवन के उसे एक आधार को खोखला कर देते हैं जो उनके जीवन को शिखर पर पहुचने में मदद करता है इसी आधार को मजबूत करने के लिए गोपिका गुप्ता ने फैसला लिया है ।कि वह अपने कार्यक्षेत्र के अलावा प्रदेश के प्रत्येक घर-घर तक शिक्षा की रोशनी पहुचाने का प्रयास करेंगे।
इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-
चुनावों से पहले कई जिले के कलेक्टर,एस पी और उच्च अधिकारी का बदला पदभार
छत्तीसगढ़ के पाटन मे cm भूपेश बघेल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे है उन्ही के भतीजे विजय बघेल
PM मोदी ने नवरात्रि पर देश को दी पहली रैपिड रेल की सौगात, जानिए ‘नमो भारत’ की खासियत
घर पर अवैध बिक्री के लिए शराब रखे होने की सूचना पर कोतवाली पुलिस की रेड
रायगढ़ और छत्तीसगढ़ से जुड़ी अपने आस पास कि खबरों के लिए संपर्क करें गौरव कुमार (07762 796180) देश दुनिया कि खबरों के लिए बने रहे इंडिया कि आवाज के साथ,जो आपको जोड़े खबरों से सबसे पहले और सबसे तेज।
हमरे यूट्यूब चैनल इंडिया की आवाज रायगढ़ को लाइक और सब्सक्राइब करे फेसबुक पेज को फॉलो करें अपडेट पाए सबसे पहले।
यूट्यूब और वेब पोर्टल मे विज्ञापन के लिए संपर्क करे निर्मल राठौर (07762 796180) आप का बहुत बहुत धन्यवाद।