Raigarh : 16 से 17 माह की वेतन राशि न मिलने से परेशान केटीआई कर्मचारी बीते 63 दिनों से हड़ताल पर है जिनकी मांग है कि उनके वेतन उन्हें समय अनुसार दिए जाएं और पिछले महीने के जितने भी बकाया राशि है उन्हें एक मुक्त दी जाए जिसकी कोई सुनवाई अब तक न होने पर आज से सभी कर्मचारी क्रमिक भूख हड़ताल पर जा चुके हैं।
जिले के सबसे बड़े इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रोफेसर और कर्मचारी विगत 2 महीने से हड़ताल पर बैठे हुए हैं,जिनकी मांग है कि उन्हें उनका वेतन समय पर दिया जाए और पिछले 16, 17 महीने की बकाया वेतन जो उन्हें अब तक नहीं दी गई है ,वह राशि उन्हें जल्द से जल्द मिल जानी चाहिए जिसके लिए सभी कर्मचारी जनप्रतिनिधियो से लेकर सभी प्रशासनिक अधिकारियों के दरवाजे पर जा चुके हैं, मगर अब तक उनकी मांग पर कोई सुनवाई नही हुवि है ,जिस वजह से उनके पास भूखहड़ताल पर जाने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है उसी क्रम में आज से सभी केआईटी कर्मचारियों ने क्रमिक भूख हड़ताल की शुरुआत कॉलेज परिसर में की है।