Search
Close this search box.

मच्छर जनित रोगों से बचाव के लिए 5 वार्डों में की गई फागिंग

रायगढ़। मच्छर जनित रोग के बचाव के लिए नगर निगम क्षेत्र में दवा छिड़काव के साथ फॉकिंग शुरू कर दी गई है। पहले दिन शहर के 5 वार्डों में फॉकिंग किया गया।


समय सीमा की बैठक में कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी ने मच्छर जनित रोग जैसे डेंगू, मलेरिया के फैलने से बचाव के लिए दवा छिड़काव के साथ नियमित रोटेशन में फॉकिंग करने के निर्देश दिए थे। इसके लिए सभी सफाई दरोगा स्वच्छता सुपरवाइजर को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा निर्देशित किया गया था। निर्देश के तहत पहले दिन वार्ड क्रमांक 11, 17, 30, 18, 14 में दवा छिड़काव के साथ फागिंग किया गया। फागिंग के दौरान वार्ड के लोगों, वार्ड पार्षद के सुझाव सहित हस्ताक्षर युक्त प्रमाण पत्र लेने के निर्देश दिए गए हैं, जिस पर सभी सफाई दरोगा एवं स्वच्छता सुपरवाइजर द्वारा संबंधित वार्ड पार्षदों, जनप्रतिनिधियों से सुझाव लेकर वार्डों में फागिंग किया गया। फागिंग करने के बाद वार्ड के लोगों, पार्षद एवं जनप्रतिनिधियों से हस्ताक्षर कराकर प्रमाण पत्र लिया गया। इसतरह पहले दिन शहर के 5 वार्डों में मच्छर नियंत्रण एवं मच्छर जनित रोग से बचाव के लिए फागिंग किया गया। नियमित रूप से रोटेशन पर विभिन्न वार्डों में फॉकिंग किया जाएगा।

ये भी पढ़ें...

अपना शहर चुनें