Search
Close this search box.

भाजपा के 21 प्रत्याशियों की क्लास:पार्टी के बड़े नेता देंगे जीत का मंत्र, विधानसभावार चुनावी रणनीतियों को लेकर होगी चर्चा

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए 21 प्रत्याशियों का ऐलान करने के बाद भाजपा सभी उम्मीद्वारों को जीत की तैयारी के लिए प्रदेश मुख्यालय बुलाया है। आज पार्टी के बड़े नेता चुनावी रणनीतियों को लेकर इनकी क्लास लेंगे। कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में ये बैठक होगी। जहां वरिष्ठ नेता सभी प्रत्याशियों को चुनावी टिप्स देंगे साथ ही विधानसभावार ग्राउंड स्ट्रैटजी पर चर्चा होगी।

टिकट जारी होने के बाद ये पहला ऐसा मौका होगा जब सभी 21 प्रत्याशी एक साथ पार्टी के बड़े नेताओं से बातचीत करेंगे। जानकारी के मुताबिक प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सहप्रभारी नितिन नबीन, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय और प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव मौजूद रहेंगे।

इन मुद्दों पर होगी चर्चा

  • विधानसभा के हर बूथ पर कितना समय देना है और क्षेत्र में किन नेताओं का दौरा होना चाहिए।
  • प्रदेश के अलावा स्थानीय स्तर के मुद्दे कौन से होंगे जिन्हें लेकर जनता के बीच जाएंगे।
  • जनसम्पर्क की क्या स्ट्रैटजी होगी।
  • क्षेत्र के मौजूदा विधायक की ताकत और कमियां क्या हैं।
  • चुनाव से पहले कितनी सभाएं आयोजित की जाएंगी।
  • प्रचार के उपकरण क्या होंगे।

ये हैं बीजेपी के पहले 21 प्रत्याशी
छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए जिन बीजेपी उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है, उसमें प्रेमनगर से भूलन सिंह मरावी, भटगांव से लक्ष्मी राजवाडे, प्रतापपुर (अजजा) से शकुंतला सिंह पोर्ते, रामानुजगंज (अजजा) से रामविचार नेताम, लुंड्रा (अजजा) से प्रबोध मिंज, खरसिया से महेश साहू, धर्मजयगढ़ (अजजा) से हरिशचंद्र राठिया, कोरबा से लखनलाल देवांगन, मरवाही (अजजा) से प्रणव कुमार मरपच्ची, सरायपाली (अजा) से सरला कोसरिया, खल्लारी से अलका चंद्राकर, अभनपुर से इंद्रकुमार साहू, राजिम से रोहित साहू, सिहावा (अजजा) से श्रवण मरकाम, डौंडीलोहारा (अजजा) से देवलाल हलवा ठाकुर, पाटन से विजय बघेल (सांसद), खैरागढ़ से विक्रांत सिंह, खुज्जी से गीता घासी साहू, मोहला मानपुर (अजजा) से संजीव शाह, कांकेर (अजजा) से आशाराम नेताम और बस्तर (अजजा) से मनीराम कश्यप को टिकट दिया है।

 

ये भी पढ़ें...

अपना शहर चुनें