रायगढ।भगवान विश्वकर्मा पूजा और गणेश पूजा में भारी मात्रा में बाजार में प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्तियां बिकती है जो की जल में ठीक तरह विलय नहीं हो पाती जिससे जल प्रदूषण का खतरा होता है साथ ही साथ हिंदू देवी देवता की मूर्ति जल में ठीक से विसर्जन नहीं हो पाती और किनारे पर आकर टुकड़े-टुकड़े के रूप में एकत्रित हो जाती हैं
और कई दिनों तक पड़ी रहती हैं जोकि सनातन धर्म के अनुसार शुभ नहीं है और सनातनियों की भावनाओं के साथ भी खिलवाड़ है साथ ही साथ पंडालों और विसर्जन में फिल्मी गाना बजाया जाता है जिससे फूहड़ता का प्रचार हो रहा है और भक्ति के माहोल को बिगाड़ा जा रहा है
एवं पूजन सामग्री में चाहे अगरबती हो चाहे धूप बत्ती चाहे हवन सामग्री या कोई भी पूजन सामग्री का पैकेट जिसमें हिंदू देवी देवताओं के चित्र हो उस भी पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए क्योंकि व्यवहार में आने के बाद वह डब्बा कचरे में नाली में पड़े रहता है जिससे हम सनातनी देवी देवताओं का अपमान होता है जो की उचित नहीं है
इसका हिंदू महासभा कड़ा विरोध करता है। जिसे लेकर आज अखिल भारत हिंदू महासभा युवा ने सौंपा कलेक्टर को ज्ञापन, जहा प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्तियां का उपयोग गणेश पूजा विश्वकर्मा पूजाऔर अन्य पुजा मे, पूजा पंडाल में अश्लील गाने बजाना, पूजन सामग्री जैसे अगरबत्ती धुबत्ती आदि में हिंदू देवी देवताओं के चित्र न हो क्योंकि उपयोग के बाद इन्हें कचरे में नाली में फेंक दिया जाता है जिससे देवी देवताओं का अपमान होता है इन पर प्रतिबंध के लिए सोपा गया आज ज्ञापन।