Search
Close this search box.

आस्था के महापर्व छठ पूजा में व्रतियों ने दिया अस्ताचल और उदयमुख सूर्य को अर्घ्य

raigarh-me-manaya-gaya-maha-parwa-chhat-puja

रायगढ़। मुख्य रूप से बिहार, उतर प्रदेश और झारखंड में मनाया जाने वाला छठ पूजा आज देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी धूम धाम से मनाया जाता है। सनातन धर्म में सबसे कठिन माने जाने वाले व्रत, छठ व्रत में सूर्य की उपासना की जाती है।

भारत के प्राचीन इतिहास में इस व्रत का वर्णन मिलता है। इसको लेकर भिन्न भिन्न मान्यतायें और कथाएं प्रचलित है। संतान प्राप्ति और संतान तथा पति की लंबी आयु के लिए इस व्रत को श्रद्धालु करते हैं। एक कथा के अनुसार रावण के वध के बाद ब्रह्म हत्या दोष हटाने के लिए सीता मां ने भगवान राम के लिए चार दिनों तक सूर्य उपासना यानी छठ व्रत किया था।

रायगढ़ शहर के जूटमिल समेत कई छठ घाट में वर्षो से सार्वजनिक छठ पूजा किया जाता है। यहां पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते है और पूजा अर्चना करते है। छठ पूजा चार दिवसीय होता है। बता दे कि महिलाओं द्वारा 36 घंटा तक निर्जला उपवास रखा जाता है।

रविवार और सोमवार को  छठ घाटो में हजारों व्रतियों द्वारा डूबते हुए सूर्य को जल के बीच में अर्घ्य दिया गया। अगले दिन उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया। इसके बाद महिलाएं अपने उपवास को तोड़ती है और प्रसाद ग्रहण करती हैं , जिसे पारण करना कहते हैं।

महिलाएं पुरुष बुर्जुग सहित बच्चे सभी में काफी उत्साह देखने को मिला। वही प्रशासन को लेकर नाराजगी भी देखने को मिली। मालूम हो कि व्रतियों द्वारा नदी के बीच पानी में जाकर सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है। जूटमिल छठ घाट से लगे केलो नदी की दयनीय स्थिति किसी से छिपी नहीं है केलो नदी नाले में तब्दील हो गई है।

प्रशासन से मांग की गई की साल में एक बार आने वाला छठ पूजा से पूर्व यहां अच्छे से साफ सफाई होनी चाहिए। वही एक युवा राहुल अग्रवाल ने बताया कि वो सीए एग्जाम के लिए उन्होंने चार बार परीक्षा दिए लेकिन वो सफल नही हुए। जिसके बाद उन्होंने मन्नत मांगी की अगर वे सीए एग्जाम क्लियर करते है तो वो विधिवत छठ पूजा करेंगे , इसके बाद उन्होंने पांचवीं बार सीए का एग्जाम दिया और वे उसमे सफल रहे।

इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-

चुनावों से पहले कई जिले के कलेक्टर,एस पी और उच्च अधिकारी का बदला पदभार

छत्तीसगढ़ के पाटन मे cm भूपेश बघेल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे है उन्ही के भतीजे विजय बघेल

PM मोदी ने नवरात्रि पर देश को दी पहली रैपिड रेल की सौगात, जानिए ‘नमो भारत’ की खासियत

घर पर अवैध बिक्री के लिए शराब रखे होने की सूचना पर कोतवाली पुलिस की रेड


रायगढ़ और छत्तीसगढ़ से जुड़ी अपने आस पास कि खबरों के लिए संपर्क करें गौरव कुमार (07762 796180) देश दुनिया कि खबरों के लिए बने रहे इंडिया कि आवाज  के साथ,जो आपको जोड़े खबरों से सबसे पहले और सबसे तेज।

हमरे यूट्यूब चैनल इंडिया की आवाज रायगढ़ को लाइक और सब्सक्राइब करे फेसबुक पेज को फॉलो करें अपडेट पाए सबसे पहले।

यूट्यूब और वेब पोर्टल मे विज्ञापन के लिए संपर्क करे निर्मल राठौर (07762 796180) आप का बहुत बहुत धन्यवाद।

ये भी पढ़ें...

अपना शहर चुनें