रायगढ़। विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट राईगढ़ द्वारा विश्व कल्याण के लिए रायगढ़ के रामलीला मैदान में 28 नवंबर से 4 दिसम्बर तक श्री राम कथा का भव्य आयोजन की किया जिस कथा का वाचन संत चिन्मयानंद स्वामी जी के श्री मुख से किया शहर में किया जा रहा है।
कल और संस्कृति नगरी रायगढ़ में धार्मिक अनुष्ठानों में सभी की एकता देखने को मिलती है इसी कड़ी में समाज कल्याण के लिए आयोजित श्री राम कथा में कथा वक्ता चिन्मयानंद बापू के सानिध्य में राम कथा के प्रारंभ दिन भव्य कलश यात्रा निकालकर कथा का शुरूआत किया गया यह कथा श्याम 4:00 बजे से 7:00 तक शहर के रामलीला मैदान में आयोजित हुई जिसमें भक्त भारी संख्या में आकर प्रभु की भक्ति का रसपान कर रहे हैं।
वैचारिक व चारित्रिक शुद्धता लाती है कथा
चिन्मयानंद बापू ने कहा कि कथा हमारे जीवन में चारित्रिक व वैचारिक शुद्धता लाने का काम करती है। उन्होंने कहा कि युवाओं को स्वाध्याय जरूर करना चाहिए। देश के युवाओं में जागृति लौटने लगी है। हम लोग वापस अध्यात्म की ओर लौट रहे हैं। यह एक अच्छा संकेत है। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि रामचरितमानस जरूर पढनी चाहिए। एक दोहा चौपाई रोज हमें पढने की आदत डालनी चाहिए। हमारा देश विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर है।
इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-
चुनावों से पहले कई जिले के कलेक्टर,एस पी और उच्च अधिकारी का बदला पदभार
छत्तीसगढ़ के पाटन मे cm भूपेश बघेल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे है उन्ही के भतीजे विजय बघेल
PM मोदी ने नवरात्रि पर देश को दी पहली रैपिड रेल की सौगात, जानिए ‘नमो भारत’ की खासियत
घर पर अवैध बिक्री के लिए शराब रखे होने की सूचना पर कोतवाली पुलिस की रेड
रायगढ़ और छत्तीसगढ़ से जुड़ी अपने आस पास कि खबरों के लिए संपर्क करें गौरव कुमार (07762 796180) देश दुनिया कि खबरों के लिए बने रहे इंडिया कि आवाज के साथ,जो आपको जोड़े खबरों से सबसे पहले और सबसे तेज।
हमरे यूट्यूब चैनल इंडिया की आवाज रायगढ़ को लाइक और सब्सक्राइब करे फेसबुक पेज को फॉलो करें अपडेट पाए सबसे पहले।
यूट्यूब और वेब पोर्टल मे विज्ञापन के लिए संपर्क करे निर्मल राठौर (07762 796180) आप का बहुत बहुत धन्यवाद।