Search
Close this search box.

डीआईजी रामगोपाल गर्ग ने डीआईजी कार्यालय और एसएसपी सदानंद कुमार ने एसपी कार्यालय में किया ध्वजारोहण

रायगढ़। 77 वें स्वतंत्रता दिवस पर    सुबह उप पुलिस महानिरीक्षक रायगढ़ रेंज, रायगढ़ राम गोपाल गर्ग द्वारा डीआईजी कार्यालय में तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायगढ़ सदानंद कुमार द्वारा पुलिस कार्यालय में ध्वजारोहण कर प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दिया गया ।

प्रतिवर्ष की भांति पुलिस कार्यालय में सशस्त्र गार्ड की सलामी, राष्ट्रगान के साथ सम्मानपूर्वक ध्वजारोहण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । ध्वजारोहण कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा, नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव उपाध्याय, रायगढ़ एसडीएम गगन शर्मा, डीएसपी (आईयुसीएडब्लु) श्रीमती निकिता तिवारी और डीएसपी ट्रैफिक सुशांतो बनर्जी के साथ कार्यालय स्टाफ उपस्थित थे ।

वहीं इकाई के सभी पुलिस अनुविभागीय अधिकारी एवं थाना, चौकी प्रभारियों ने अपने कार्यालय व थानों में स्टाफ के साथ ध्वजारोहण किया गया, राष्टीय पर्व को लेकर सभी शासकीय भवनों समेत थाना, चौकी को लाइट से सजाया गया है, पूरे जिले में राष्ट्रीय पर्व पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है, चौक-चौराहों में पुलिस व्यवस्था और पुलिस की पेट्रोलिंग देखी जा सकती है ।

ये भी पढ़ें...

अपना शहर चुनें