रायगढ़। प्रदेश विधानसभा चुनाव कुछ हफ्ते बाद कराए जाने हैं चुनाव से पहले ही सभी राजनीतिक दलों ने अपने समीकरण समेट लिए हैं,भाजपा ने अपने पत्ते खोलते हुए रायगढ़ विधानसभा (Raigarh Assembly) से ओ पी चौधरी को विधायक प्रत्याशी बनाया है, तो वहीं कांग्रेस ने अब तक असमंजस की स्थिति बनी हुई है, दावेदारी में विधायक प्रकाश नायक का नाम सबसे ऊपर चल रहा था,मगर समय के साथ कई और नाम आगे आ चुके हैं,
कई प्रबल दावेदारों द्वारा कांग्रेस की तरफ से दावेदारी किया जा रहे हैं, मगर अभी कुछ साफ नहीं हुआ है, आम आदमी पार्टी, शिवसेना, जोगी जनता कांग्रेस, समाजवादी पार्टी समिति व अन्य पार्टी और निर्दलीय उम्मीदवार जनता से जुड़कर अपने प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं। प्रशासन द्वारा संपूर्ण राज्य में आचार संहिता लगा दी गई है,आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर सभी नियमों का पालन करवाने के लिए अधिकारियों और पुलिस विभाग के जवानों को सख्त निर्देश दिए गए है।
कौन है? जनता से जुड़ा हुआ नेता
रायगढ़ विधानसभा में यूं तो कई बड़े राजनीतिक चेहरे मौजूद हैं, विजय अग्रवाल हो या डॉक्टर राजू अग्रवाल अपनी अपनी पार्टियों से सभी दिग्गज नेताओं ने विधानसभा चुनाव में अपने दावेदारिया पेश की थी मगर आल्हा कमान ने भाजपा से प्रदेश महामंत्री ओ पी चौधरी को भाजपा से टिकट दिया तो वहीं, कांग्रेस ने अब तक अपने पत्ते साफ नहीं किए हैं,
यूं तो अगर हम देखें तो जनता से सबसे जुड़ा हुआ नेता भाजपा में ओ पी चौधरी के अलावा और कई चेहरे हैं, बात चाहे सुनील रामदास की करें या विजय अग्रवाल की सभी ने जनता से जुड़कर काम करने को सर्वोपरि माना है।वहीं कांग्रेस से डॉक्टर राजू अग्रवाल , सभापति जयंत ठेठवा समेत कई ऐसे नेता है जिन्हें जनता अपनी सरो आंखों पर रखती है, प्रकाश नायक का भी नाम जनता में काफी लोकप्रिय है,
ग्रामीण क्षेत्रों में तो प्रकाश नायक का डंका सा बचता है, इसी वजह से पिछले विधानसभा चुनाव में इन्हें भारी महुमत से जीत दिलाई मिली थी मगर अब तक पार्टी द्वारा नाम की घोषणा न किया जाना विधानसभा के चुनावी खेल को और रोमांचक कर रहा है अब देखना यह रहेगा कि कांग्रेस किस नेता को रायगढ़ से टिकट देती है।
जनता का क्या है? मूड
शहरी जनता की बात करें तो जनता साफ-सफाई के मुद्दे को लेकर काफी आक्रोशित रही है,क्योंकि इस वर्ष डेंगू ने शहर में हाहाकार मचा दिया है, तो वहीं शहर में खराब नालियों की व्यवस्था की वजह से बरसात की दिनों में शहर के स्थान जलमग्न हो जाता है साथ ही साफ-सफाई कचरा उठाओ यह सब मुद्दे बन सकते हैं ,रायगढ़ की जनता अपने विधायक से यह चाहती है ,कि विधायक शहर की सफाई व्यवस्था को चाक चौबंद करें ,
सड़कों की बात करें तो कई सड़के अभी भी जर्जर मौजूद है पिछले 10 साल में 5 साल भाजपा रह चुकी थी उसे वक्त भी शहर के सड़कों की हालत काफी खस्ताहाल थी, मगर बीते 5 साल में कांग्रेस का रायगढ़ में शासन किया मगर इस शासन काल के बीच शहर के सड़कों की स्थिति ज्यादा नहीं सुधार पाई ग्रामीण रायगढ़ में ग्रामीण वाटर की बात करे तो ग्रामीण क्षेत्र में मुद्दे बिलकुल ही बदल जाते हैं।
न्हे भी पढ़ें- चुनावों से पहले कई जिले के कलेक्टर,एस पी और उच्च अधिकारी का बदला पदभार
नरवा,गरवा,घुरवा, बड़ी योजना ,धान खरीदी ,गौ धन्य योजना जैसे विभिन्न योजनाओं से रायगढ़ समिति पूरे छत्तीसगढ़ के किसान कांग्रेस सरकार से काफी खुश है, मगर ऐसी कुछ कई नीतियां भी हैं जिसे ग्रामीणों में थोड़ा बहुत आक्रोश देखने को मिल सकता है, बहरहाल सरकार की इन नीतियों का फायदा सीधा कांग्रेस प्रत्याशी को विधानसभा चुनाव में हो सकता है,
यहां तक की कांग्रेस ने चुनाव जीतने के बाद धान खरीदी के समर्थन मूल्य को बढ़ाने की भी घोषणा कर दी है जो एक बड़ा प्लस पॉइंट कांग्रेस के लिए हो सकता है।
रायगढ़ और छत्तीसगढ़ से जुड़ी अपने आस पास कि खबरों के लिए संपर्क करें गौरव कुमार (07762 796180) देश दुनिया कि खबरों के लिए बने रहे इंडिया कि आवाज के साथ,जो आपको जोड़े खबरों से सबसे पहले और सबसे तेज।
हमरे यूट्यूब चैनल इंडिया की आवाज रायगढ़ को लाइक और सब्सक्राइब करे फेसबुक पेज को फॉलो करें अपडेट पाए सबसे पहले।
यूट्यूब और वेब पोर्टल मे विज्ञापन के लिए संपर्क करे निर्मल राठौर (07762 796180) आप का बहुत बहुत धन्यवाद।