Search
Close this search box.

भजन कलाकारों की प्रस्तुति पर झूमे साई मंगलम कॉलोनीवासी महाकालेश्वर शिव जी के प्राण प्रतिष्ठा पर दीपक आचार्य समेत गायन वादन के कलाकार भी हुए सम्मानित

रायगढ़। साई मंगलम कॉलोनी अतर मुड़ा में 3 दिवसीय धार्मिक आयोजन अंतर्गत महाकालेश्वर शिव जी का प्राण प्रतिष्ठा किया गया जिसमें शहर के प्रसिद्ध लोक एवं भजन गायक डीपक आचार्य ,भजन गायक विजय शर्मा,कमलेश गोठेवाल,लोकेश गुप्ता ,मनोज तिवारी और गीतिका वैष्णव,अन्नू तिवारी,नीलम थवाईत,सोनम सिंह ने भोले बाबा,श्याम भजन,जसगीत गाकर दर्शकदीर्घा को भावविभोर कर दिया।

विदित हो कि साई मंगलम कॉलोनी अतर मुड़ा में 3 दिवसीय महाकालेश्वर शिव जी स्थापना पूजा का धार्मिक आयोजन किया गया जिसमे वेदी, निर्माण कलश यात्रा,मूर्ति स्थापना,शिव पार्वती जलधिवास,शिव पार्वती अन्याधिवास और फुलधिवास में शयन,कोशकधीवास शयन और प्राण प्रतिष्ठा के साथ महाभण्डारा की भी ब्यवस्था की गई वही द्वितीय दिवस लोक एवं भजन गायक दीपक आचार्य की टीम का भक्तिमय कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमें दीपक ने शिव जी जी के भजन से श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया तो विजय शर्मा के डांडिया गीत में महिलाएं गरबा करते दिखी वही गीतिका वैष्णव ने हर हर शम्भू और हम तुम्हारे है प्रभु जी से सभी को अपनी ओर आकर्षित किया साथ मे अन्नू तिवारी ने भोले गीत और यशोमती मैया भजन से अपनी अलग पहचान बनाई,सोनम सिंह ने राम सिया राम के धुन में सराबोर कर दिया तो नीलम थवाईत ने भी ढोल बाजे रे में सभी को नचा दिया,कमलेश गोठेवाल ने श्रोताओं के बीच में अपनी मधुर आवाज और प्रस्तुति से दिल जीत लिया मनोज तिवारी ने भोजपुरी गाना गाकर माहौल में रस घोल दिया वही उद्घोषक लोकेश गुप्ता ने अपनी अलाउंस से जादूगरी प्रस्तुति दी टीम के मैनेजर और अभिनेता रामनन्दन यादव ने जबरदस्त मैनेजमेंट कर टीम को सम्हाला।अंत मे कालोनी के मंदिर समिति ने सभी कलाकार को स्मृति चिन्ह और पुष्पगुच्छ से सम्मानित किया,दीपक आचार्य भजन टीम ने अध्यक्ष श्री आशीष इजारदार और साई मंगलम कालोनी वासियों को दिल से आभार ब्यक्त किया।

ये भी पढ़ें...

अपना शहर चुनें