दिल्ली। देश की राजधान मे हर साल लाखों लोग दूसरे राज्यों से काम करनें आते है। जिनहे सम्हालने का काम, दिल्ली पुलिस बखूबी करती है। पर एक बार दिल्ली पुलिस के पास के एस केसी आया जिसे सुन कर सभी दिल्ली वासियों कि रातों कि निदे उड़ गई। बात है 20 ऑक्टोबर 2006 की दिल्ली को एक काल आता है जिसमे सामने वाला कहता है, के तिहाड़ जेल के सामने किसी ने एक टोकरी मे अज्ञात व्यक्ति का सर काटकर धड़ को रख दिया था। उस टोकरी मे लाश के साथ दिल्ली पुलिस के लिए गलियों भारा एक पत्र भी लिखा था।
जिसमे किलर पोलिस को यह चुनोती दे रहा थी पकड़ सकते हों तो पकड़ लो । पुलिस ने तुरन काल करने वाले का नंबर ट्रेस किया गया, जिससे एक एसटीडी का पता चल जिसके मालिक ने बतीय कि सुबह से केलव एकक ही आदमी यह आया था। जिसके आधार पर उसका चित्र तयार किया गया पत्र पर लिखे लिखावट से और बताए गए हुलिए से पता लगा कि वह बिहार से आया मजदूर था।
पुलिस तलाश में लगी ही थी की खबर आई की तिहाड़ जेल की गेट नंबर 3 पर इस तरह से एक और लास्ट पड़ा हुआ है दिल्ली पुलिस के लिए यह कैसे बड़ा सिर दर्द और कंट्रोवर्सी बन चुका था जिसमें पुलिस को खुलेआम धमकी मिल रही थी। दिल्ली पुलिस के सामने कोई रास्ते आप नहीं बचे थे हत्या पर हत्याएं शहर में हुई जा रही थी।
फिर एक बार इस आवाज इस टन में दिल्ली पुलिस को एक कॉल आता है जिसमें एक बॉडी तिहाड़ जेल के गेट नंबर 3 पर पड़ी हुई है और उसका सर हजारी कोर्ट परिसर में पड़ा हुआ है इसके लिए स्पेशल टीम बनाई गई थी क्योंकि क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम को यह पता चल चुका था कि यह कोई साधारण नहीं है।
इसी बीच आजाद नगर पुलिस स्टेशन से खबर आई की इसी हुलिये का एक आदमी एक अस्पताल में रेगुलर आ रहा है । जिसकी पांच बेटियां हैं पुलिस ने इस खबर पर तुरंत एक्शन लेते हुए आजाद नगर के उसे अस्पताल पर रेट की जिसके बाद वहां से पता चला कि उसे आदमी का नाम चंद्रकांत झा है। जो एक हाथ गाड़ी पर सब्जियां बेचता है । कुछ समय पहले डॉक्टर के साले को भी उसने मरने की धमकी दिया था।जिसके बाद उसकी पहचान होने उसके गिरफ्तार किया गया।
पोलिस ने उसे अपनी कास्टडी मे लिया और पुछताज मे पता चला कि वह बिहार के गैसाई गवों मे राहत था जा उसके कई लोगों को अपना शिकार बनाया था। गवों वाले उससे काफी डरते थे। इस अपराध के चंद्रकांत को उम्रकैद की सजा सुनाई गई और वह जेल मे है।
इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-
चुनावों से पहले कई जिले के कलेक्टर,एस पी और उच्च अधिकारी का बदला पदभार
छत्तीसगढ़ के पाटन मे cm भूपेश बघेल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे है उन्ही के भतीजे विजय बघेल
PM मोदी ने नवरात्रि पर देश को दी पहली रैपिड रेल की सौगात, जानिए ‘नमो भारत’ की खासियत
घर पर अवैध बिक्री के लिए शराब रखे होने की सूचना पर कोतवाली पुलिस की रेड
रायगढ़ और छत्तीसगढ़ से जुड़ी अपने आस पास कि खबरों के लिए संपर्क करें गौरव कुमार (07762 796180) देश दुनिया कि खबरों के लिए बने रहे इंडिया कि आवाज के साथ,जो आपको जोड़े खबरों से सबसे पहले और सबसे तेज।
हमरे यूट्यूब चैनल इंडिया की आवाज रायगढ़ को लाइक और सब्सक्राइब करे फेसबुक पेज को फॉलो करें अपडेट पाए सबसे पहले।
यूट्यूब और वेब पोर्टल मे विज्ञापन के लिए संपर्क करे निर्मल राठौर (07762 796180) आप का बहुत बहुत धन्यवाद।